राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिराड़ में आयोजित हुआ बाल शोध मेला

अल्मोड़ा:: राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिराड़ में आयोजित बाल शोध मेले में बच्चों में सृजन, खोज और सीखने की नई उड़ान का सुंदर संगम देखने को…

Screenshot 20251011 145827


अल्मोड़ा:: राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिराड़ में आयोजित बाल शोध मेले में बच्चों में सृजन, खोज और सीखने की नई उड़ान का सुंदर संगम देखने को मिला।


यह आयोजन बच्चों की कल्पनाशीलता, पर्यावरण-संवेदना और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को उभारने का जीवंत प्रयास रहा — जहाँ सीखना पुस्तकों से निकलकर जीवन से जुड़ गया।


इस कार्यक्रम का उद्घाटन बाल प्रहरी के संपादक उदय किरौला, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक कल्याण मनकोटी, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष किरण सिराड़ी, प्रधानाध्यापिका,ममता पाठक और मेला संयोजक डॉ. रमेश सिंह दानू ने संयुक्त रूप से किया।


कार्यक्रम का संचालन शिक्षाविद् हेमलता पाण्डेय ने किया, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका, समिति अध्यक्ष और अभिभावकों ने भी बच्चों के शोध प्रयासों को साकार बनाने में अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।
संयोजक रमेश सिंह दानू ने बताया कि मेले की थीम “हमारा परिवेश, हमारी खोज” थी जिसके तहत बच्चों ने अपने गाँव के जीवन, पर्यावरण, अनाज, वनस्पतियों, कीट-पक्षियों, पशुओं और लोक जीवन के विविध पहलुओं पर अध्ययन कर, उन्हें कहानी, चित्र और आँकड़ों के रूप में प्रस्तुत किया। कई बच्चों ने अपने माता-पिता के सहयोग से गाँव की जनगणना, पशुओं की संख्या और प्रमुख स्थलों पर लघु रिपोर्ट तैयार की।

विज्ञान और गणित की रोचक प्रयोगशालाएँ, मानचित्र प्रदर्शनी, ‘गणित का जादू’, स्थानीय त्योहारों व पारंपरिक ज्ञान पर आधारित स्टॉल — सभी बच्चों की मौलिक रचनात्मकता का उजला प्रमाण बने।
राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षक कल्याण मनकोटी ने बच्चों को रंगों और चित्रों के माध्यम से सोच को व्यक्त करने की प्रेरणा दी, जिससे विज्ञान और कला का सुंदर संगम दिखा।
बाल प्रहरी के संपादक उदय किरौला द्वारा बच्चों को प्रहसन और खेल के माध्यम से सीखने की गतिविधियों में शामिल करना मेले का सबसे जीवंत क्षण रहा जब हँसी, उत्सुकता और जिज्ञासा एक साथ खिल उठी।
कार्यक्रम में शीतलपानी, चितई, बल्टा, बिरौड़ा, पिठौनी, बिनतोला, गधौली और हरी दत्त पेटशाली इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने इस बाल शोध मेले में भागीदारी की।


कार्यक्रम में अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के संदीप कुमार, जिला महामंत्री जगदीश भंडारी, डायट अल्मोड़ा के प्रवक्ता प्रकाश पंत, तथा कई शिक्षकों और अभिभावकों ने सहभागिता की और बच्चों के प्रयासों की सराहना की।
सीबीसी अल्मोड़ा के स्वयंसेवक सोनी मेहता, सीता और भूमिका पंत ने आयोजन में बच्चों को संचालन और फोटोग्राफी में सहयोग दिया।