IND vs WI: शुभमन गिल ने कप्तानी पारी में जमाकर तोड़े शतक, रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शुभमन गिल ने जबरदस्त शतक जमाया है। उन्होंने कप्तानी पारी खेलते हुए अपनी टीम के लिए 129 रनों की…

n684669379176017518747577fae15fb8aebd7d1ceed73f8b31ada92c586fb1f4a2d551263869ff6782c6d8

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शुभमन गिल ने जबरदस्त शतक जमाया है। उन्होंने कप्तानी पारी खेलते हुए अपनी टीम के लिए 129 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी 558 रन पर घोषित कर दी। गिल के बल्ले से इस दौरान 12 चौके और 2 छक्के निकले। उनके शानदार खेल ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को उन्हें रोकने में पूरी तरह से नाकाम कर दिया।

शुभमन गिल ने इस शतक के साथ अपने टेस्ट करियर का दसवां शतक पूरा किया है और तीन बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में कप्तान के रूप में पारी के हिसाब से सबसे तेज 5 शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे नंबर पर आ गए हैं। सिर्फ 12 पारियों में यह कारनामा कर उन्होंने एलेस्टर कुक और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गजों के रिकॉर्ड के करीब पहुंच गए हैं।

इसके अलावा शुभमन गिल अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। WTC में उनके नाम 10 शतक दर्ज हो चुके हैं और उन्होंने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है। अब रोहित शर्मा दूसरे और यशस्वी जयसवाल तीसरे नंबर पर हैं।

भारतीय सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में कप्तान के रूप में शुभमन गिल का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर अब 129 रनों की नाबाद पारी के साथ दर्ज हो गया है। इससे पहले उनका उच्चतम स्कोर 128 रन था जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023 में अहमदाबाद में बना था और 119 रन नाबाद उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 2024 में चेन्नई में खेला था।