अगर आपके भी स्मार्टफोन में भर जाता है कचरा, तो इसे निकालने के लिए करे यह काम

अगर आपको लगता है कि आपका फोन में कचरा भर गया है अगर समय रहते अपने अपने इस कबाड़ को नहीं निकला तो फोन की…

n6845949071760151004475e7d304faf93638c52a71a028ce0d941d0122c60b6fea75277bb062fe5a20a6a6

अगर आपको लगता है कि आपका फोन में कचरा भर गया है अगर समय रहते अपने अपने इस कबाड़ को नहीं निकला तो फोन की स्पीड कम हो जाएगी। उसकी परफॉर्मेंस भी खराब हो जाएगी।

आज हम आपको बताएंगे कि फोन में ऐसा कौन सा कचरा होता है और यह कहां जमा होता है जैसे नियमित रूप से साफ करते रहना चाहिए।


Cache Data की सफाई
इसे आप टेंपरेरी फाइल कह सकते हैं जब आप कोई ऐप इस्तेमाल कर रहे होते हैं तो उस एप की टेंपरेरी फाइल इस फोन में जमा हो जाती है। इन फाइल्स के जमा होने की वजह से फोन का स्टोरेज भी भर जाता है और फोन की स्पीड धीमी हो जाती है। फोन की सेटिंग में जाकर Apps पर , इसके बाद हर एक ऐप के नाम पर ते जाएं और फिर स्टोरेज पर टैप कर Clear Cache


Unused Apps की सफाई
हमारे फोन में ऐसी बहुत सी एप्स होती है जिनके हम इस्तेमाल नहीं करते लेकिन वह फिर भी फोन में रहती हैं और जगह को घेरती है। फोन में सेटिंग में जाकर आप इन ऐप को अनइनस्टॉल कर सकते हैं क्योंकि ऐसी छोटी-छोटी चीज मिलाकर आपके फोन में बड़ा कचरा जमा कर देती हैं।


गैलरी की सफाई
फोन में स्टोरेज भरने का सबसे बड़ा कारण है फोटो और वीडियो। जिन लोगों के व्हाट्सऐप की सेटिंग में WhatsApp Media Visibility फीचर ऑन रहता है उन लोगों के फोन की गैलरी में हर फोटो-वीडियो सेव होने लगती है। ऐसे में गैलरी में हजारों फोटोज सेव हो जाती हैं, इसलिए पहले तो इस फीचर को बंद कर दें जिससे कि हर फोटो फोन में सेव न हो।

अगर फोटो और वीडियो की वजह से गैलरी भर गई है तो फोन से कचरा साफ करें, क्योंकि कचरा भरने की वजह से फोन की स्पीड स्लो हो सकती है।