अल्मोड़ा नगर निगम पार्किंग में लगी आग का CCTV वीडियो आया सामने – आग लगाते दिखा संदिग्ध

अल्मोड़ा। नगर के बीचोंबीच स्थित बहुमंजिला पार्किंग में लगी आग के मामले में नया मोड़ आ गया है।अब सामने आए CCTV फुटेज में एक युवक…

अल्मोड़ा। नगर के बीचोंबीच स्थित बहुमंजिला पार्किंग में लगी आग के मामले में नया मोड़ आ गया है।
अब सामने आए CCTV फुटेज में एक युवक को आग लगाते हुए देखा गया है।


यह घटना 8 अक्टूबर 2025 की शाम करीब 5:40 बजे की है, जब अचानक पार्किंग के बेसमेंट से धुआं उठने लगा।कुछ ही देर में आग इतनी तेज हो गई कि वहां खड़ी दो गाड़ियां जलकर पूरी तरह खाक हो गईं।


फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।इस मामले में नगर निगम की पार्किग के ठेकेदार पूरन चंद्र मेलकानी ने पुलिस को तहरीर देकर मामले का खुलासा करने की मांग की है।


उन्होंने कहा कि पार्किंग का संचालन उनके नाम से नगर आयुक्त कार्यालय से वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए आवंटित किया गया था। पूरन चंद्र मेलकानी ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि 8 अक्टूबर की शाम पार्किंग के निचले तल पर अचानक आग लग गई। कर्मचारियों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी और आग बुझाने की कोशिश की।लेकिन CCTV फुटेज देखने पर ऐसा प्रतीत होता है कि एक युवक जानबूझकर आग लगाता दिखाई दे रहा है।
क्त युवक के साथ एक युवती भी दिखाई दे रही है।


🎥 फुटेज में दिखा संदिग्ध युवक
CCTV फुटेज में करीब 14-15 नंबर पार्किंग स्लॉट के पास एक युवक लाइटर से आग लगाते हुए दिखा है। पुलिस अब फुटेज के आधार पर युवक की पहचान की कोशिश कर रही है।