दुर्घटना में जान गंवाने वाले उपनल कर्मियों के परिजनों को मुख्यमंत्री ने दी 50-50 लाख की सहायता राशि

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सचिवालय में उपनल (UPNL) के माध्यम से सेवारत तीन कार्मिकों के परिजनों को प्रत्येक को 50-50 लाख…

chief-minister-gave-assistance-of-rs-50-lakh-each-to-the-families-of-upnl-workers-who-lost-their-lives-in-the-accident

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सचिवालय में उपनल (UPNL) के माध्यम से सेवारत तीन कार्मिकों के परिजनों को प्रत्येक को 50-50 लाख रुपये की सहायता राशि के चेक प्रदान किए।तीनों कार्मिकों की मौत अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में हुई थी।


विद्युत वितरण खंड जसपुर में तैनात बृजेश कुमार की जनवरी 2025 में,ब्रिडकुल देहरादून में कार्यरत तसलीम की नवंबर 2024 में और विद्युत वितरण खंड हरिद्वार में तैनात संजय कुमार की फरवरी 2025 में सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी।


इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि कोई भी सहायता राशि किसी की कमी को पूरा नहीं कर सकती, लेकिन कठिन समय में यह परिवारजनों के लिए सहारा बनती है।उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य सिर्फ आर्थिक मदद देना नहीं, बल्कि यह सुनिश्चित करना है कि राज्य के प्रत्येक कर्मचारी को सम्मानजनक कार्य वातावरण और सुरक्षा मिले।


उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए कॉर्पोरेट सैलरी पैकेज के तहत बैंकों के साथ एमओयू (MoU) किया है, जिसके अंतर्गत कर्मचारियों को बीमा और वित्तीय सुरक्षा की सुविधाएं दी जा रही हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना के तहत दुर्घटना की स्थिति में कर्मचारियों के परिजनों को सहायता राशि प्रदान की जाती है। उन्होंने इस सुविधा को लागू करने में सहयोग के लिए पंजाब नेशनल बैंक (PNB) का आभार जताया।


मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार द्वारा कर्मचारियों के हित में कई नवाचार और कल्याणकारी योजनाएं लागू की गई हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कर्मचारी सुरक्षित हों, परिवार आश्वस्त रहे।


इस अवसर पर प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, सचिव दीपेन्द्र चौधरी, अपर सचिव मनमोहन मैनाली,
मेजर जनरल (रिटायर्ड) शम्मी सबरवाल, एमडी उपनल जे.एन.एस. बिष्ट,पंजाब नेशनल बैंक के जोनल हेड अनुपम, डिप्टी जनरल मैनेजर अभिनंदन,और एजीएम अजीत कुमार उपाध्याय सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।