अल्मोड़ा के मयंक लोहनी ने CDS परीक्षा में पाई देशभर में 23वीं रैंक

अल्मोड़ा: उत्तराखंड के अल्मोड़ा ज़िले के दुगालखोला क्षेत्र के मयंक लोहनी ने कठिन परिश्रम और लगन के दम पर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने…

Mayank Lohani of Almora created history, achieved third rank in SSC NCC special entry.

अल्मोड़ा: उत्तराखंड के अल्मोड़ा ज़िले के दुगालखोला क्षेत्र के मयंक लोहनी ने कठिन परिश्रम और लगन के दम पर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (CDS) में ऑल इंडिया 23वीं रैंक प्राप्त की है।

इससे पहले मयंक ने एसएससी (एनसीसी) स्पेशल एंट्री–58 (पुरुष) कोर्स (अक्टूबर 2025) की मेरिट सूची में देशभर में तीसरा स्थान हासिल किया था। उस सफलता की पूरी खबर आप यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं

मूल रूप से खड़कुना गांव निवासी मयंक के पिता नीरज लोहनी कुमाऊं रेजीमेंट से रिटायर्ड हैं और वर्तमान में मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा में कार्यरत हैं। उनकी माता चंचल लोहनी गृहिणी हैं। दादा डॉ. बसंत बल्लभ लोहनी रानीखेत डिग्री कॉलेज (हिंदी विभाग) से रिटायर्ड प्राध्यापक एवं कवि हैं, जबकि ताऊ शास्त्री गिरीश चंद्र लोहनी पं. गोवर्धन शर्मा इंटर कॉलेज में प्रधान लिपिक पद पर कार्यरत हैं।

मयंक ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, गुरुजनों और परिजनों के आशीर्वाद को दिया है। उनकी इस उपलब्धि से परिवार, क्षेत्रवासियों और पूरे अल्मोड़ा ज़िले में खुशी और गर्व की लहर है।