मुकेश अंबानी पहुंचे केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के दर्शन करने, दान में दिए इतने करोड रुपए

उद्योगपति एवं रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड के अध्यक्ष मुकेश अंबानी शुक्रवार को बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम पहुंचकर बाबा केदारनाथ और बद्री विशाल के दर्शन के लिए…

n68462260317601508669191fcb797aa0d8d401c6bec40cac13af8b10df6d3b9526cd9ef516154c9f23719d

उद्योगपति एवं रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड के अध्यक्ष मुकेश अंबानी शुक्रवार को बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम पहुंचकर बाबा केदारनाथ और बद्री विशाल के दर्शन के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति को दान स्वरूप 10 करोड रुपए का चेक भी भेंट किया।

इससे पहले दोनों धाम पहुंचने पर मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने अंबानी का भव्य स्वागत भी किया और उन्हें उत्तराखंड की टोपी भी भेंट की। दोनों धाम में दर्शन के बाद उद्योगपति अंबानी ने यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर सरहाना की। उन्होंने कहा कि धामी सरकार ने पड़ावों पर यात्रियों के लिए बेहतरीन व्यवस्था की है।

दूसरे धार्मिक स्थलों पर ऐसी व्यवस्थाएं कम ही देखने को मिलती हैं।


वह 20 साल से बद्रीनाथ केदारनाथ के दर्शन के लिए आ रहे हैं लेकिन जैसी व्यवस्थाएं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में हुई है उससे पहले उन्हें कभी देखने को नहीं मिली। उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि आने वाले वर्षों में भी तीर्थ यात्राओं की संख्या बढ़ेगी अंबानी ने यह भी भरोसा दिलाया कि वह और रिलायंस फाऊंडेशन जब भी आवश्यकता होगी उत्तराखंड के साथ खड़े मिलेंगे।


मंदिर समिति के अध्यक्ष द्विवेदी ने बताया कि उद्योगपति अंबानी और उनके परिवार के सदस्य लंबे समय से बदरीनाथ व केदारनाथ धाम आते रहे हैं। दोनों धामों के सुंदरीकरण में अंबानी परिवार की अहम भूमिका रही है। इस परिवार की भगवान बदरी विशाल व बाबा केदार में अटूट आस्था एवं श्रद्धा है। इसलिए अंबानी हर साल यहां आते हैं।


इस मौके पर मंदिर समिति के उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल, पूर्व मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह आदि उपस्थित रहे।