पिथौरागढ़ जिले के लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है। नैनीसैनी एयरपोर्ट के विस्तार को सरकार से मंजूरी मिल गई है। अब यहां से सत्तर दो सीटर विमान उड़ान भर सकेंगे। लंबे समय से इस एयरपोर्ट के उन्नयन की मांग की जा रही थी। आखिरकार सरकार ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है। इससे पूरे सीमांत जिले में हवाई सेवाओं के नए रास्ते खुलेंगे।
पहले नैनीसैनी एयरपोर्ट टू सी श्रेणी में आता था। इस वजह से यहां से सिर्फ छोटे विमान ही उड़ान भर सकते थे। अब इसे थ्री सी श्रेणी में शामिल किया गया है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने पहले इसका सर्वे किया था और रिपोर्ट शासन को सौंपी थी। अब राज्य सरकार से सैद्धांतिक मंजूरी मिलने के बाद जिला प्रशासन ने विस्तारीकरण की तैयारी शुरू कर दी है। जल्द ही इसका प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा।
एयरपोर्ट के आसपास की जमीन खेती के लिए काफी उपजाऊ है। यहां के किसान बासमती और धान की अन्य किस्में उगाते हैं। पहले भी जब एयरपोर्ट का निर्माण हुआ था तब जमीन अधिग्रहण को लेकर काफी विरोध हुआ था। अब जब विस्तार की बात सामने आई है तो स्थानीय लोगों को मनाना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती होगी।
एयरपोर्ट के चारों ओर कई इमारतें हैं जो विस्तार की जद में आएंगी। प्रशासन ने इनका सर्वे शुरू कर दिया है। इसके लिए फिर से भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। शासन से मिले निर्देशों के अनुसार पूरी तैयारी की जा रही है ताकि काम समय पर शुरू हो सके।
एयरपोर्ट के उन्नयन के बाद जिले में पर्यटन को नई उड़ान मिलेगी। मुनस्यारी चौकोड़ी पातालभुवनेश्वर और आदि कैलाश जैसे स्थल देशभर के पर्यटकों को आकर्षित करते हैं। हवाई सुविधा बढ़ने से यहां की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी और स्थानीय लोगों को रोजगार के मौके बढ़ेंगे।
https://x.com/45__rohan/status/1976610548143001929?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1976610548143001929%7Ctwgr%5E3ea6aaa9837089c5876b9f24a0f7b7764a72643c%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F
जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने बताया कि नैनीसैनी एयरपोर्ट के उच्चीकरण को मंजूरी मिलना जिले के लिए गर्व की बात है। जल्द ही विस्तारीकरण का प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। इससे न सिर्फ पर्यटन को गति मिलेगी बल्कि सीमांत क्षेत्र को नई पहचान भी मिलेगी।
