पिथौरागढ़ के आसमान में जल्द गूंजेगी 72 सीटर विमान की गड़गड़ाहट, नैनीसैनी एयरपोर्ट के विस्तारीकरण को मिली हरी झंडी

पिथौरागढ़ जिले के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब नैनीसैनी एयरपोर्ट से जल्द ही सत्तर दो सीटर विमान उड़ान भरेंगे। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के…

1200 675 25185739 thumbnail 16x9 hg

पिथौरागढ़ जिले के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब नैनीसैनी एयरपोर्ट से जल्द ही सत्तर दो सीटर विमान उड़ान भरेंगे। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के प्रस्ताव को राज्य सरकार ने मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही नैनीसैनी एयरपोर्ट को थ्री सी श्रेणी में शामिल कर दिया गया है। जिला प्रशासन अब इसके विस्तारीकरण का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजेगा।

अब तक नैनीसैनी एयरपोर्ट टू सी श्रेणी में था। इस श्रेणी के तहत छोटे विमान ही उड़ान भर पाते थे। लेकिन अब इस एयरपोर्ट के उन्नयन के साथ बड़े विमान भी यहां से उड़ सकेंगे। विमानपत्तन प्राधिकरण ने इसके लिए सर्वे पूरा कर शासन को रिपोर्ट सौंपी थी। जिसे अब स्वीकृति मिल गई है। जिला प्रशासन ने तकनीकी सर्वे भी कर लिया है। अब जल्द ही विस्तारीकरण का प्रस्ताव तैयार किया जाएगा।

एयरपोर्ट के आसपास की जमीन उपजाऊ मानी जाती है। यहां के खेतों में बासमती और धान की अन्य किस्में उगाई जाती हैं। पहले भी जब एयरपोर्ट का निर्माण हुआ था तब भूमि अधिग्रहण को लेकर काफी विवाद हुए थे। अब दोबारा विस्तार के लिए जमीन ली जाएगी तो ग्रामीणों को मनाना प्रशासन के लिए मुश्किल साबित हो सकता है।

विस्तारीकरण के लिए आसपास बने कुछ भवनों को भी हटाना पड़ेगा। प्रशासन ने इसके सर्वे की तैयारी शुरू कर दी है। भूमि का फिर से अधिग्रहण किया जाएगा। शासन से मिले निर्देशों के अनुसार पूरी योजना पर काम आगे बढ़ाया जा रहा है।

एयरपोर्ट के विस्तार के बाद सीमांत जिले में पर्यटन को नया आयाम मिलेगा। मुनस्यारी चौकोड़ी पातालभुवनेश्वर और आदि कैलाश जैसे खूबसूरत पर्यटन स्थल यहां हैं। एयरपोर्ट के उन्नयन से इन जगहों तक पहुंच आसान होगी और स्थानीय कारोबार को भी फायदा पहुंचेगा।

जिला अधिकारी विनोद गोस्वामी ने बताया कि नैनीसैनी एयरपोर्ट के उच्चीकरण की स्वीकृति मिल चुकी है। शासन से मिले निर्देशों के अनुसार जल्द ही विस्तारीकरण का प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। इस परियोजना से जिले को नई पहचान मिलेगी और पर्यटन को रफ्तार मिलेगी।