उत्तराखंड के 840 सरकारी स्कूलों में शुरू होगा वर्चुअल क्लास, नेटवर्क 11 अक्टूबर को मुख्यमंत्री धामी करेंगे उद्घाटन

देहरादून प्रदेश सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा कदम उठाया है। राज्य के 840 सरकारी स्कूल अब वर्चुअल क्लास नेटवर्क से जुड़ेंगे और छात्रों…

1200 675 25178080 thumbnail 16x9 aspera

देहरादून प्रदेश सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा कदम उठाया है। राज्य के 840 सरकारी स्कूल अब वर्चुअल क्लास नेटवर्क से जुड़ेंगे और छात्रों को हाइब्रिड मोड में स्मार्ट और वर्चुअल क्लास का लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 11 अक्टूबर को इसका उद्घाटन करेंगे। शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि सरकार शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर करने और आधुनिक संसाधनों से लैस करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। डिजिटल शिक्षा के माध्यम से बच्चों को बेहतर और उच्च स्तर की पढ़ाई उपलब्ध कराई जाएगी।

वर्चुअल क्लास नेटवर्क से जुड़े स्कूलों में पढ़ाई का लाइव प्रसारण राजीव गांधी नवोदय विद्यालय रायपुर के दो स्टूडियो से किया जाएगा। इस दौरान छात्रों और शिक्षकों के बीच सीधा संवाद भी संभव होगा जिससे दूरदराज के क्षेत्रों के विद्यार्थी भी आधुनिक शिक्षा का लाभ ले सकेंगे। योजना के उद्घाटन के मौके पर सभी सांसद। विधायक। जिला पंचायत अध्यक्ष। मेयर और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में स्कूलों की संख्या इस प्रकार है। अल्मोड़ा 71,बागेश्वर 29, चमोली 68,चम्पावत 54,देहरादून 55, हरिद्वार 53, नैनीताल 64,पौड़ी 103, पिथौरागढ़ 80, रुद्रप्रयाग 53, टिहरी 120, ऊधमसिंह नगर 51, और उत्तरकाशी 39 विद्यालय शामिल है।