फिलीपींस में 7.6 तीव्रता का भूकंप, समंदर में उठीं लहरें सुनामी का खतरा बढ़ा

फिलीपींस के दक्षिणी हिस्से में शुक्रवार की रात जबरदस्त भूकंप आया। धरती इतनी तेज हिली कि लोग घरों से बाहर निकल आए। भूकंप की तीव्रता…

n6844916791760078778213ae94dde8b797257fc210e73bea952a595e37cdf27d88bb944e645531ab79625f

फिलीपींस के दक्षिणी हिस्से में शुक्रवार की रात जबरदस्त भूकंप आया। धरती इतनी तेज हिली कि लोग घरों से बाहर निकल आए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.6 मापी गई है। झटके महसूस होते ही प्रशासन ने तुरंत सुनामी की चेतावनी जारी कर दी। समुद्र किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित जगह जाने के लिए कहा गया है।

जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र जमीन से करीब दस किलोमीटर नीचे बताया गया है। क्योंकि इसका केंद्र तटीय इलाके में था इसलिए समुद्र में लहरें उठने की आशंका जताई जा रही है जो सुनामी का रूप ले सकती हैं।

अभी तक किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं आई है। राहत एजेंसियां अलर्ट पर हैं और कहा गया है कि आफ्टरशॉक यानी दोबारा झटके आने की संभावना बनी हुई है। यूएस सुनामी वार्निंग सिस्टम ने बताया है कि भूकंप के केंद्र से करीब तीन सौ किलोमीटर के दायरे में जानलेवा सुनामी उठ सकती है। वहीं फिवोल्क्स ने कहा है कि अगले दो घंटे में समुद्र में सुनामी जैसी लहरें दिखाई दे सकती हैं।

अलर्ट के मुताबिक पहली लहर सुबह नौ बजकर तैंतालीस मिनट से लेकर ग्यारह बजकर तैंतालीस मिनट के बीच तटों पर पहुंच सकती है। ये लहरें कई घंटों तक जारी रह सकती हैं। याद दिला दें कि पिछले हफ्ते भी फिलीपींस में 6.9 तीव्रता का भूकंप आया था जिसमें करीब चौहत्तर लोगों की मौत हो गई थी और कई ऐतिहासिक इमारतें ढह गई थीं।

एक दिन पहले ही चीन के सिचुआन प्रांत में भी धरती हिली थी। वहां शिनलोंग काउंटी में गुरुवार को दोपहर एक बजकर सत्रह मिनट पर पांच दशमलव चार तीव्रता का भूकंप दर्ज हुआ था। चीन के भूकंप केंद्र के मुताबिक उसका केंद्र भी करीब दस किलोमीटर गहराई में था।