उत्तर प्रदेश राज्यपाल ने चेतावनी दी : बेटियों को लिव-इन रिलेशनशिप से दूर रहने की हिदायत

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने एक बार फिर लिव-इन रिलेशनशिप को लेकर चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि यह चलन अक्सर धोखे और लालच…

n68440814717600177931427c90b439c75c590a501b16bb903d63c32c698a3d8e1b3c8c2c988f7c271d5c8e

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने एक बार फिर लिव-इन रिलेशनशिप को लेकर चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि यह चलन अक्सर धोखे और लालच से जुड़ा होता है। राज्यपाल ने बताया कि कुछ पुरुष युवतियों को होटलों में ले जाकर उन्हें बहलाते हैं बच्चे करवाते हैं और फिर छोड़ देते हैं। पटेल ने कहा कि यह हमारी संस्कृति और मूल्यों के खिलाफ है और पिछले दस दिनों में उन्हें ऐसे कई मामले मिले हैं जो उन्हें सोचने पर मजबूर करते हैं कि क्यों लड़कियां ऐसे फैसले ले रही हैं।

राज्यपाल ने पीड़ित लड़कियों से व्यक्तिगत रूप से मिलकर अनुभव साझा किया और कहा कि यह समस्या बहुत गंभीर और व्यापक है। उन्होंने विश्वविद्यालयों और न्यायाधीशों के साथ बैठक में भी छात्रों को लिव-इन रिलेशनशिप से बचाने के उपाय सुझाए। उन्होंने छात्राओं से कहा कि अपने जीवन को नेक कामों के लिए समर्पित करें और किसी के छल और शोषण का शिकार न बनें।

पटेल का बयान समाज के लिए चेतावनी जैसा है। सवाल यह है कि युवा महिलाएं और छात्राएं समझदारी से अपने फैसले ले पाएंगी या यह चलन बढ़ता रहेगा। राज्यपाल ने साफ किया कि लिव-इन रिलेशनशिप के संभावित परिणाम गंभीर हैं और इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।