हल्द्वानी में होटल में झगड़ा, कमरे के विवाद में मैनेजर घायल, तीन आरोपी गिरफ्तार

हल्द्वानी के गौलापार इलाके में मंगलवार रात एक होटल में हंगामा मच गया। थार गाड़ी से कुछ युवक होटल पहुंचे और कमरे की मांग करने…

1200 675 25172333 thumbnail 16x9 hg

हल्द्वानी के गौलापार इलाके में मंगलवार रात एक होटल में हंगामा मच गया। थार गाड़ी से कुछ युवक होटल पहुंचे और कमरे की मांग करने लगे। होटल मैनेजर रमेश जोशी ने उनके संदिग्ध व्यवहार को देखते हुए कमरा देने से मना कर दिया। इससे नाराज होकर युवकों ने मैनेजर पर हमला कर दिया। उन्होंने लोहे के कड़े और बेल्ट से मैनेजर को पीटा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। यह पूरा घटनाक्रम होटल के सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया।

पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर तीन आरोपियों गौरव रावत, करण नौला और दीपांशु मेहरा को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपियों ने मारपीट और धमकी की बात कबूल की। मारपीट के दौरान कर्मचारियों के साथ भी अभद्रता की गई। घायल मैनेजर को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। होटल संचालक आकाश गोयल ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

काठगोदाम थानाध्यक्ष विमला मिश्रा ने बताया कि घटना के सभी पहलू सीसीटीवी में दर्ज हैं और तीनों आरोपियों के खिलाफ मारपीट, धमकी और शांति भंग करने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।