उत्तराखंड मौसम: उत्तराखंड में बर्फबारी के बाद ठंड का सिलसिला जारी, उत्तरकाशी-रुद्रप्रयाग, चमोली समेत कई जिलों में होगी बारिश

उत्तराखंड के उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग चमोली बागेश्वर पिथौरागढ़ में आज कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश और गर्जन के साथ बौछार पडने की संभावना है राज्य…

Pi7compressedScreenshot 20251009 093631 Dailyhunt

उत्तराखंड के उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग चमोली बागेश्वर पिथौरागढ़ में आज कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश और गर्जन के साथ बौछार पडने की संभावना है राज्य के शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहने वाला है आगे भी मौसम ऐसे ही रहेगा। प्रदेश में मानसून अब जा चुका है।

इसके बाद भी बारिश हो रही है। मानसून की विदाई के बाद कुछ दिनों से भीषण गर्मी भी पड़ी है जिसके बाद लोगों का जीवन काफी परेशानियों से भर गया है लेकिन पिछले तीन-चार दिनों से लगातार बारिश होने की वजह से मौसम एकदम बदल गया है। उत्तराखंड पहाड़ों से लेकर मैदानी क्षेत्र तक ठंड शुरू हो गई है। सुबह शाम लोग गर्म कपड़े पहनने लगे हैं। प्रदेश में अक्टूबर पहले सप्ताह में हुई सामान्य से ढाई गुना ज्यादा बारिश ऊंचाई वाले इलाकों को और हिमालय चोटियों पर अच्छी बर्फबारी हुई है।

हालांकि बारिश से धान के साथ दलहनी फसलों को भी नुकसान पहुंचा है। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण इस बार 33.9 मिमी वर्षा हुई है जो सामान्य की अपेक्षा 172% अधिक है।


कुमाऊं के पिथौरागढ़ जिले में आदि कैलाश ओम पर्वत के साथ कुटी गांव और गढ़वाल में चमोली और उत्तरकाशी जिलों के कई हिस्सों में हिमपात की वजह से कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक का कहना है कि प्रदेश में मानसून सामान्य समय से पहले चला गया है।


पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने और उसे अनुकूल परिस्थितियों का साथ मिलने से अक्टूबर के पहले सप्ताह में औसत से अधिक बारिश देखने को मिली। उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हिमपात हुआ है और इससे तापमान में भी कमी आई है।