IMC 2025 में नई तकनीक और डिजिटल इंडिया की झलक, पीएम मोदी ने किया भव्य उद्घाटन

इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 आज 8 अक्टूबर से शुरू हो गया है और यह इवेंट 11 अक्टूबर तक चलेगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल के…

n6842259321759918093155fb9a56940ced56f3347b196604f565bbf7dbddef99c61315deef34ffe6840fcd

इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 आज 8 अक्टूबर से शुरू हो गया है और यह इवेंट 11 अक्टूबर तक चलेगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल के 9वें एडिशन में शामिल हुए। यह एशिया का सबसे बड़ा टेलीकॉम और टेक्नोलॉजी इवेंट है जहां नई फ्यूचर टेक्नोलॉजीज का प्रदर्शन होगा। इस साल की थीम इनोवेट टू ट्रांसफॉर्म रखी गई है जिसका मकसद डिजिटल बदलाव में भारत की लीडरशिप को दिखाना है। इस इवेंट में 400 से ज्यादा कंपनियां हिस्सा ले रही हैं और इस बार फोकस 6G क्वांटम कम्युनिकेशन सेमीकंडक्टर ऑप्टिकल नेटवर्क और साइबर फ्रॉड प्रिवेंशन पर रहेगा।

टेलीकॉम मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए बताया कि पिछले 11 साल में भारत में मोबाइल डेटा की कीमत कितनी कम हुई है। उन्होंने कहा कि पहले एक सिंगल वॉयस कॉल मिनट लग्जरी हुआ करता था लेकिन अब भारत में दुनिया के 20 फीसदी मोबाइल यूजर्स हैं। उन्होंने डिजिटल फर्स्ट के महत्व पर भी बात की और बताया कि UPI ने देश में कितनी बड़ी क्रांति लाई है। चार दिन तक चलने वाले इस इवेंट में अनुमानित एक लाख पचास हजार से ज्यादा लोग हिस्सा लेंगे। मंत्री ने बताया कि इस साल भारत स्टार्टअप वर्ल्ड कप का आयोजन भी कर रहा है।

इंडिया मोबाइल कांग्रेस इस बार दिल्ली के यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जा रहा है इसे डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम और सेल्यूलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया मिलकर आयोजित कर रहे हैं। इस इवेंट में हिस्सा लेने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है। वेबसाइट पर जाकर आप पास चुन सकते हैं और पूरी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपको इवेंट में प्रवेश मिलेगा।