सिंगर जुबीन गर्ग मौत मामले में नया खुलासा, DSP संदीपन को किया गिरफ्तार, Yacht Party बनी जांच का केंद्र

सिंगर जुबीन गर्ग की मौत के मामले में जांच लगातार जारी है। इसी बीच खबर आई है कि उनके चचेरे भाई डीएसपी संदीपन को गिरफ्तार…

n68423226517599166003148a8fa1b0fa3de6dbfcca6b1e5a4a0eb75c3e993207d4d78564a9f897f218f198

सिंगर जुबीन गर्ग की मौत के मामले में जांच लगातार जारी है। इसी बीच खबर आई है कि उनके चचेरे भाई डीएसपी संदीपन को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार संदीपन उस समय सिंगापुर में आयोजित यॉट पार्टी में जुबीन के साथ मौजूद थे। जुबीन गर्ग के चचेरे भाई संदीपन पुलिस में कार्यरत हैं। इस पूरे मामले में अब तक कुल पांच लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। जुबीन 20 सितंबर से सिंगापुर में होने वाले तीन दिवसीय नॉर्थ-ईस्ट इंडिया फेस्टिवल में शामिल होने के लिए वहां पहुंचे थे।

52 साल के गायक जुबीन गर्ग की मौत पिछले महीने सिंगापुर के यॉट पर पार्टी के दौरान समुद्र में तैरने के दौरान हुई थी। उन्हें पानी में औंधे मुंह तैरते हुए मृत पाया गया था। इस घटना के बाद पूरे फेस्टिवल को रद्द कर दिया गया था।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार जुबीन के साथ उनके चचेरे भाई संदीपन भी सिंगापुर गए थे। वे यॉट पार्टी में मौजूद थे। गिरफ्तारी के बाद एसआईटी संदीपन को अदालत में पेश करेगी।