बिलासपुर में भूस्खलन, निजी बस मलबे में दबने से 18 की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

हिमाचल के बिलासपुर में मंगलवार को अचानक पहाड़ से मिट्टी और पत्थरों का भारी बोल ढह गया और मरोटन-कलाउल रूट पर जा रही एक निजी…

n6841752001759906826548c37713116abb5e60773567175fb9ff89aeb81e8a1d87bcdd73c0681951073e42

हिमाचल के बिलासपुर में मंगलवार को अचानक पहाड़ से मिट्टी और पत्थरों का भारी बोल ढह गया और मरोटन-कलाउल रूट पर जा रही एक निजी बस पूरी तरह मलबे में दब गई। हादसे में अब तक अठारह लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग मलबे में फंसे होने की आशंका है। घटनास्थल बल्लू ब्रिज के पास था, जहां कुछ ही सेकंड में पहाड़ बस पर टूट पड़ा। स्थानीय लोग तुरंत दौड़े और फंसे हुए यात्रियों को बचाने में जुट गए।

डिप्टी कमिश्नर राहुल कुमार ने बताया कि तीन लोग जिंदा निकाल लिए गए हैं, जबकि मृतकों की संख्या अठारह बताई गई है। बस में तीस से ज्यादा लोग सवार थे, लेकिन सही संख्या अभी स्पष्ट नहीं है। राहत और बचाव कार्य में पुलिस, दमकल और आपदा प्रबंधन की टीमें लगी हुई हैं। जेसीबी मशीनों की मदद से मलबा हटाया जा रहा है, लेकिन लगातार बारिश के कारण काम में दिक्कत हो रही है।

मौके पर वीडियो में देखा जा सकता है कि स्थानीय लोग और जेसीबी फंसे यात्रियों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं। बस का आधा हिस्सा पूरी तरह टूट चुका है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हादसे पर गहरा दुख जताया है और अधिकारियों को बचाव कार्य तेजी से करने और घायल यात्रियों को अस्पताल पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। हिमाचल में लगातार बारिश होने के कारण भूस्खलन की घटनाएं बढ़ गई हैं। बिलासपुर, मंडी और किन्नौर जिलों में सड़कें अवरुद्ध हुई हैं और यातायात बाधित है।