उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार ने खाली पदों को भरने का संकल्प किया गया है। 4 साल में 25000 भारतीय भी की जा चुकी हैं मुख्यमंत्री ने कहा कि बिना नकल और बिना पेपर लीक हुए यह भर्तियां हुई हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि युवाओं का सपना पूरा करने के लिए अगर उन्हें जान भी देनी पड़ी तो वह पीछे नहीं हटेंगे।
उन्होंने बताया कि हाल ही में जो घटना हुई है वह पेपर लीक नहीं बल्कि नकल का मामला है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि इस मामले में कानून अपना काम कर रहा है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जब किसी की ऐसी इच्छा है कि उसे चयन नहीं चाहिए बल्कि सिर्फ प्रक्रिया को नुकसान पहुंचाना है तो उसे पर कानून अपना काम खुद करेगा।
हमारी नियत और नीति में कोई भी कमी नहीं है। अगर ऐसा होता तो 4 सालों में कोई भी ऐसा मामला आता लेकिन अभी तक नहीं आया क्योंकि हमने पूरी ईमानदारी से अपनी भूमिका अदा की है।
पेपर लीक मामले में हो रही राजनीति पर सीएम धामी ने कहा कि यह राजनीति का क्षेत्र है और मैं उनकी आलोचना करूं तो यह ठीक नहीं है। यह उनकी सोच है। मेरी सोच रही है कि हम हमेशा से छात्रों के साथ संवाद करें।
सीएम ने साक्षात्कार में माना कि बच्चों को समझाने में हमें समय लगा।
उत्तराखंड में बुलडोजर एक्शन के सवाल पर सीएम धामी ने कहा कि जहां अतिक्रमण हुआ, वहां यह कार्रवाई हुई। व्यवस्था के अनुरूप काम हुआ। हमने लोगों से कहा कि आप खुद हटा लें अन्यथा हम हटाएंगे।
