उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से हाल ही में बेहद अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यह मामला सोशल मीडिया पर अब वायरल भी हो रहा है। एक पति ने अपने पत्नी को लेकर ऐसी शिकायत की जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया। यह घटना चार-पांच अक्टूबर के आसपास की है।
उत्तर प्रदेश सरकार के संपूर्ण समाधान दिवस (जन शिकायत निवारण कार्यक्रम) के दौरान उजागर हुई. मेराज लगभग 45 वर्ष का आदमी है, महमूदाबाद तहसील के लोधासा गांव का रहने वाला है। वह खेती करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है।
उसने अपनी पत्नी नसीमुन जो लगभग 40 साल की है, मूल रूप से राजपुर थाना क्षेत्र के लालपुर (धानगांव) की है, को लेकर 4 अक्टूबर 2025 को महमूदाबाद तहसील में आयोजित ‘संपूर्ण समाधान दिवस’ के दौरान मेराज ने जिलाधिकारी (डीएम) के समक्ष प्रार्थना पत्र देकर अपनी आपबीती सुनाई।
वह फफक-फफक कर रोते हुए बोला, “साहब, मुझे मेरी बीवी से बचा लो… वो रात में नागिन बन जाती है और मुझे काटने की कोशिश करती है!”
शादी के कुछ दिनों बाद से ही उसकी पत्नी रात होती इच्छाधारी नागिन बन जाती है। यह मेराज पर हमला करती है। दौड़कर काटने की कोशिश भी करती है।
एक बार तो असल में उसने काट भी लिया था लेकिन वह तुरंत जाग गया और बच निकला। इससे वह मानसिक रूप से परेशान रहता है और डर के मारे सो भी नहीं पता है।
2023 में दोनों की शादी हुई थी. मेराज ने बताया कि शादी के बाद से ही झगड़े शुरू हो गए। दोनों के बीच आपसी अनबन बढ़ती गई, लेकिन ‘नागिन’ वाला एंगल हाल ही में सामने आया। दंपति के कोई संतान नहीं है। मेराज की बहन की शादी के लिए भी वह जद्दोजहद कर रहा है, लेकिन घरेलू कलह से सब प्रभावित हो रहा है।
मेराज ने पहले भी महमूदाबाद कोतवाली में शिकायत की थी लेकिन पुलिस ने नसीमुन की शिकायत पर ही एकतरफा कार्रवाई की। नसीमुन ने भी मेराज के खिलाफ शिकायत की है। कोतवाली में कोई ठोस निर्णय नहीं हुआ, इसलिए मेराज समाधान दिवस पहुंचा।
समाधान दिवस में डीएम और अन्य अधिकारियों ने मेराज की बातों को गंभीरता से सुनी लेकिन नागिन वाले दावे पर हैरान रह गए। यह मामला इतना ज्यादा फिल्मी लग रहा था कि हर कोई सन्न रह गया।
डीएम ने पुलिस को मामले की जांच करने और समाधान निकालने के निर्देश दिए। जांच में मेराज के दावे की सच्चाई, नसीमुन की मानसिक स्थिति और पारिवारिक विवाद के अन्य पहलुओं की पड़ताल होगी। फिलहाल, कोई गिरफ्तारी या तत्काल कार्रवाई नहीं हुई है।
