दिल्ली एनसीआर में फिर बदला मौसम, 2 दिन तक होगी बारिश, चलेगी आंधी, पहाड़ों पर होगी बर्फबारी, आईएमडी ने जारी किया अलर्ट

दिल्ली के मौसम का मिजाज फिर से बदल गया है। सोमवार की सुबह तेज बारिश हुई जिससे मौसम काफी सुहावना हो गया। दिल्ली में लगातार…

Weather pattern will change across the country, rain alert in many states till 23 February

दिल्ली के मौसम का मिजाज फिर से बदल गया है। सोमवार की सुबह तेज बारिश हुई जिससे मौसम काफी सुहावना हो गया। दिल्ली में लगातार बादलों ने अपना डेरा जमा लिया है। अब आगे भी मौसम विभाग की ओर से दिल्ली में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

दिल्ली में सोमवार यानी कि आज भारी बारिश के साथ आंधी चलने की भी संभावना जताई जा रही है। 2 दिन तक दिल्ली में जोरदार बारिश का भी अलर्ट है।


बारिश के बाद दिल्ली के तापमान में भी गिरावट हुई। आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। 7 अक्टूबर को भी इसी तरह का मौसम रहने की संभावना है।

हालांकि, दो दिन बाद दिल्ली में बारिश का दौर थम सकता है। 8 से 11 अक्टूबर तक दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की आशंका है।
वहीं 6 अक्टूबर को आंध्र प्रदेश और यनम, तेलंगाना, रायलसीमा, केरल में तेज बारिश हो सकती है। अगले 5 दिनों के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा में तेज रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है।

पहाड़ी राज्यों पर भी तेज बारिश और कहीं के बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर, चंबा, केलांग, कुल्लू, शिमला, स्पीति में भारी बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं उत्तराखंड के बद्रीनाथ, चंबा, चमोली, चंपावत, देहरादून, गंगोत्री, हरिद्वार, हर्षिल, केदारनाथ, लैंसडौन, मसूरी, नैनीताल, मुक्तेश्वर, पिथौरागढ़ में और जम्मू कश्मीर के श्रीनगर, अनंतनाग, पहलगाम, गुलमर्ग, मुजफ्फराबाद में दो दिन भारी बारिश का येलो अलर्ट है।

दोनों राज्यों के कुछ-कुछ इलाकों में बर्फबारी का भी अलर्ट है।


6 अक्टूबर को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। अगले 3-4 दिनों के दौरान पूर्वी भारत में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ छींटे पड़ने और तेज हवाएं चलने की संभावना है।

6 और 7 अक्टूबर को उत्तर-पश्चिम भारत में बिजली गिरने और तेज रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। 6 से 8 अक्टूबर के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पश्चिमी राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, पंजाब में भारी बारिश होने की संभावना है।


6 और 7 अक्टूबर को उत्तराखंड, हरियाणा, बिहार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। 6 से 10 अक्टूबर के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश होने की संभावना है। 6 से 9 अक्टूबर के दौरान तमिलनाडु में कई स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है।