धारचूला के विधायक हरीश धामी को मातृ शोक

पिथौरागढ़: धारचूला के विधायक हरीश धामी की माता सरुली देवी का निधन हो गया है।वह 90 वर्ष की थी रविवार को उनके निधन की सूचना…

Santosh Mishra, Vice President of Nanda Devi Ramlila Committee, Passes Away



पिथौरागढ़: धारचूला के विधायक हरीश धामी की माता सरुली देवी का निधन हो गया है।
वह 90 वर्ष की थी रविवार को उनके निधन की सूचना के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है।
उनकी शव यात्रा में सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित हुए। विधायक के माता के निधन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, हरीश रावत, गणेश गोदियाल, प्रीतम सिंह, यशपाल आर्य, करन महरा, रणजीत रावत, विधायक मनोज तिवारी,मदन बिष्ट सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों व कांग्रेस के लोगों ने गहरा शोक जताया है।