उत्तराखंड के जवान सूरज सिंह नेगी बारामूला में हुए शहीद, पार्थिव शरीर आज आएगा घर

जम्मू कश्मीर के बारामूला में तैनात कोटद्वार के सपूत राइफलमैन सूरज सिंह नेगी ड्यूटी के दौरान गोली लगने से वीरगति को प्राप्त हो गए। बताया…

Pi7compressedn6838104301759637535435754aa82f5e1504e7a11bc0496ab1c7ba76216112146cd42a6cffd70032eb21ef

जम्मू कश्मीर के बारामूला में तैनात कोटद्वार के सपूत राइफलमैन सूरज सिंह नेगी ड्यूटी के दौरान गोली लगने से वीरगति को प्राप्त हो गए। बताया जा रहा है कि क्रॉस फायरिंग के दौरान सूरज शहीद हो गए। पुष्कर सिंह धामी ने सूरज की शहादत पर गहरा दुख भी जताया हैं। उन्होंने कहा कि शहीद सूरज की वीरता और बलिदान को हर हिंदुस्तानी याद रखेगा और उनके इस कार्य को नमन है।

25 वर्षीय सूरज कोटद्वार के लालपुर के रहने वाले थे परिजनों का कहना है कि बारामूला में ड्यूटी के दौरान क्रॉस फायरिंग में उनको गोली लग गई और उनकी मृत्यु हो गई। सूरज 2021 में गोरखा रेजीमेंट में भर्ती हुए थे। कुछ समय पहले ही वे छुट्टी पर अपने घर आए हुए थे। उनका पार्थिव शरीर रविवार तड़के कोटद्वार पहुंचने की संभावना है।


पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और पोस्ट किया,”जम्मू-कश्मीर के बारामूला क्षेत्र में माँ भारती की सेवा करते हुए कोटद्वार के वीर पुत्र, राइफलमैन सूरज सिंह नेगी जी के शहीद होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ।

आपकी वीरता और बलिदान को नमन, आपकी शौर्यगाथा सदैव हमारी स्मृतियों में जीवंत रहेगी। विनम्र श्रद्धांजलि !”