यूपी के फर्रुखाबाद कोचिंग सेंटर में हुआ विस्फोट, दो बच्चों की हुई मौत, 6 लोग घायल, दूर तक उड़ा मलबा

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में शनिवार दोपहर कोचिंग सेंटर में भीषण विस्फोट हो गया। इस धमाके में दो लोगों की मौत हो गई और 6…

n6837552431759580088118f4658c16faf64dc887d2564b6ad8e0e1fa3b256aaba033e675bdea4b43eab089

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में शनिवार दोपहर कोचिंग सेंटर में भीषण विस्फोट हो गया। इस धमाके में दो लोगों की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए। यह घटना थाना कादरी गेट क्षेत्र के सातनपुर मंडी के पास स्थित कोचिंग सेंटर में हुई।

यह विस्फोट इतना ज्यादा भीषण था की कोचिंग सेंटर की इमारत का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और मलबा 20 से 30 मीटर की दूर तक बिखर गया। इसके आसपास के कई मकानों और वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है।

फिलहाल धमाके का भी कारण नहीं पता चल पाया है। फोरेंसिक टीम भी जांच में जुटी है। सीएम योगी ने भी घटना का संज्ञान लिया है। घटना को दुखद बताते हुए अधिकारियों को मौके पर पहुंचने और बचाव राहत कार्य का निर्देश दिया है।
सातनपुर मंडी रोड पर स्थित कटियार कोल्ड स्टोरेज के निकट द सन क्लासेज लाइब्रेरी संचालित है।

शनिवार दोपहर करीब 3:30 बजे क्लास के अंदर जोरदार विस्फोट हुआ जिसके बाद एक युवक के चिथड़े उड़ गए इस दौरान कोचिंग पढ़ रहे पांच छात्रों समेत 6 लोगों को गंभीर चोटे भी आई हैं।
आसपास के लोगों ने घायलों को डा. राममनोहर लोहिया अस्पताल भेजा। धमाका इतना तेज था कि पूरा भवन हिल गया।

वहां रखा फर्नीचर, बाहर लगा टीनशेड, खंभे गिर गए। बाइकें क्षतिग्रस्त हो गईं। मौके पर बारूद जैसी गंध महसूस की गई। मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट संजय बंसल, सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय फोर्स के साथ पहुंच गए हैं। धमाके के कारणों को तलाशा जा रहा है।