नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने शुक्रवार रात 12 बजे से देशभर में टोल की नई दरें लागू कर दीं। इससे वाहन चालकों को बड़ी राहत मिली है। नए बदलाव के तहत प्रति फेरे 5 से 25 रुपये तक कम शुल्क लिया जाएगा। हिसार जिले के रामायण, लांधड़ी, चौधरीवास और बाडो पट्टी टोल प्लाजा पर भी संशोधित दरें लागू कर दी गई हैं। पिछले सप्ताह एनएचएआई ने सभी क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि टोल दरें महंगाई दर 2011-12 के आधार पर तय की जाएं। स्थानीय अधिकारियों ने इसके बाद नई दरें निर्धारित कीं। एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर विपिन मंगला ने बताया कि नई दरें शुक्रवार रात से ही लागू कर दी गई हैं।
घग्गर टोल प्लाजा पर कार से एक तरफ की यात्रा 120 रुपये, मिनी बस 195 रुपये और ट्रक 405 रुपये में होगी। एक ही दिन में आना-जाना करने पर कार के लिए 180, मिनी बस 290 और ट्रक 605 रुपये देने होंगे। मासिक पास के लिए कार 3980, मिनी बस 6435 और ट्रक 13480 रुपये का शुल्क होगा।
घरौंडा टोल प्लाजा पर कार का एकतरफा शुल्क 185 रुपये, मिनी बस 300 और ट्रक 635 रुपये है। आने-जाने पर कार 280, मिनी बस 455 और ट्रक 950 रुपये देंगे। मासिक पास कार 6235, मिनी बस 10075 और ट्रक 21110 रुपये का होगा।
सैनी माजरा टोल प्लाजा पर कार का एकतरफा शुल्क 100 रुपये, मिनी बस 160 और ट्रक 340 रुपये है। आने-जाने पर कार 150, मिनी बस 245 और ट्रक 510 रुपये चुकाएंगे। मासिक पास कार 3340, मिनी बस 5390 और ट्रक 11300 रुपये का होगा।
पिहोवा से कैथल टोल पर कार का एकतरफा शुल्क 85 रुपये, मिनी बस 140 और ट्रक 290 रुपये है। आने-जाने पर कार 130, मिनी बस 210 और ट्रक 440 रुपये देंगे। मासिक पास कार 2880, मिनी बस 4650 और ट्रक 9740 रुपये का होगा।
