आजकल लोग सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार रहते हैं। स्टंट और अनोखी वीडियो को बनाने का चलन इतना ज्यादा बढ़ गया है की सुरक्षा को भी लोग नजर अंदाज कर रहे हैं।
हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक कपल बाइक पर फिल्मी अंदाज में रील बनाते हुए दिखाई दे रहा है लेकिन यह प्रयास इसी पर भारी पड़ जाता है।
इस वायरल वीडियो में एक लड़की हेलमेट पहनकर खड़ी हुई है लड़का तेज गति से बाइक चलाते हुए आता है और लड़की के पास आकर ‘स्टॉपी’ (तेज ब्रेक लगाकर पिछला पहिया उठाना) करके रुकता है। इसके बाद दोनों अपने हेलमेट को टकराकर एक कूल रील बनाने की कोशिश करते हैं।
हालांकि जैसा कि वह सोचते हैं वैसा नहीं होता है जैसे ही लड़का बाइक लेकर लड़की के पास आता है। तुरंत उसका संतुलन बिगड़ जाता है और वह सही समय पर ब्रेक नहीं लगा पता है जिसके बाद बाइक सीधे लड़की से टकरा जाती और दोनों जमीन पर गिर जाते हैं।
उसका यह स्टाइलिस्ट प्रदर्शन एक झटके में असफल हो जाता है।
यह वीडियो एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर @VishalMalvi_ नामक अकाउंट से साझा किया गया है, जिसमें मजाकिया अंदाज में लिखा गया है, ‘लो भाई बन गई रील।’ खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 13 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं और इस पर मजेदार टिप्पणियों की बाढ़ आ गई है।
एक यूजर ने टिप्पणी की, ‘लो भाई हो गया कांड।’ एक अन्य ने लिखा, ‘रील टू हेवन (स्वर्ग की रील)।’ कुछ यूजर्स ने उन्हें ‘खतरों के खिलाड़ी’ की उपाधि भी दी। एक यूजर ने तो उनकी भौतिकी पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘बेवकूफ हैं ये लोग, बेसिक फिजिक्स भी नहीं पता।’
