एक्टिविस्ट‌ सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी के विरोध में अल्मोड़ा से उठी आवाज, कैंडिल मार्च निकाला

अल्मोड़ा: लद्दाख के सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी के विरोध में अल्मोड़ा में विभिन्न संगठनों ने कैंडिल मार्च निकाल विरोध किया। प्रदर्शनकारियों ने सोनम…

sonam wangchuk



अल्मोड़ा: लद्दाख के सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी के विरोध में अल्मोड़ा में विभिन्न संगठनों ने कैंडिल मार्च निकाल विरोध किया।


प्रदर्शनकारियों ने सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी को लोकतंत्र की हत्या करार दिया।और कहा कि केन्द्र सरकार के इशारे पर सरकार लद्दाख की जनता की आकांक्षाओं की अनदेखी कर वहां लोकतांत्रिक आंदोलन को दबाने का प्रयास कर रही है।


चौघानपाटा गांधी पार्क में शुक्रवार की शाम उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी, उत्तराखंड क्रांति दल, उत्तराखंड लोक वाहिनी समेत कई राजनीतिक-सामाजिक, छात्र और युवा एकजुट हुए।


इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि एनएसए लगाकर वांगचुक को गिरफ़्तार करना तानाशाही का प्रतीक है औऱ लोकतंत्र की हत्या है।


वक्ताओं ने कहा कि सोनम वांगचुक गांधीवादी तरीके से लद्दाख-कारगिल को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के साथ ही वहां के लोगों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की मांग कर रहे थे। वांगचुक की गिरफ्तारी से उत्तराखंड ही नहीं, पूरे भारत के लोग गहरी चिंता में हैं।


वक्ताओं ने कहा कि लद्दाख की सीमा पर रहकर उन्होंने अपने अनूठे सामाजिक व वैज्ञानिक प्रयोगों से सैनिकों और आम जनता के लिए जीवन-जरूरी सुविधाएँ विकसित की हैं।


उनकी राष्ट्रभक्ति और योगदान पर पूरे देश को गर्व है। ऐसे व्यक्ति को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के अंतर्गत गिरफ्तार करना नागरिक अधिकारों का गंभीर दुरुपयोग और लोकतंत्र पर प्रहार है।
उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी जिन धाराओं में हुई है। उससे पूरा देश त्रस्त है। वांगचुक का पूरा जीवन समाज सेवा और शिक्षा को समर्पित रहा है। जिन्होंने लद्दाख के हजारों बच्चों को शिक्षा व रोजगार से जोड़ा औऱ सरकारों ने सम्मान किया उन्हें ही एनएसए के तहत गिरफ्तार किया गया है।


इस दौरान सामजिक कार्यकर्ता चंद्रमणि भट्ट, उलोवा के एड जगत रौतेला, उपपा के नारायण राम व जीवन चंद्र,विनय किरौला आदि ने सभा को संबोधित किया।


कैंडल मार्च में आनंदी वर्मा, गिरीश नाथ गोस्वामी, यूकेडी जिलाध्यक्ष दिनेश जोशी, शहाबुद्दीन, जगदीश जोशी, राजू गिरी गोस्वामी, पुष्कर, सुरेंद्र सिंह, पवन सिंह, ममता बिष्ट, किरन आर्य, अजय मित्र सिंह बिष्ट, राकेश बाराकोटी, दीपांशु पांडे, मनोज पंत सहित कई लोग मौजूद रहे।