नाबालिग के मां बनने से नैनीताल में सनसनी, अल्मोड़ा निवासी युवक सलाखों के पीछे

नैनीताल। पहाड़ी शहर नैनीताल में एक ऐसा मामला सामने आया जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। यहां महज 14 साल की किशोरी ने बच्ची…

21 08 2022 new born baby 22998496

नैनीताल। पहाड़ी शहर नैनीताल में एक ऐसा मामला सामने आया जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। यहां महज 14 साल की किशोरी ने बच्ची को जन्म दे दिया। घटना के सामने आते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने इस मामले में अल्मोड़ा निवासी युवक सूरज को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ पोकसो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।

शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे एक महिला अपनी बेटी को लेकर अस्पताल पहुंची। जांच में डॉक्टरों को पता चला कि किशोरी गर्भवती है। सूचना पुलिस को दी गई लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही किशोरी ने सामान्य प्रसव से बच्ची को जन्म दे दिया। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर किशोरी और उसकी मां से पूछताछ की। पूछताछ में पता चला कि तीन साल पहले अल्मोड़ा से काम की तलाश में नैनीताल आए सूरज की दोस्ती किशोरी से फेसबुक पर हुई थी। धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ीं और नतीजा यह हुआ कि नौवीं कक्षा में पढ़ रही किशोरी गर्भवती हो गई।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हेम चंद्र पंत ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं एसपी यातायात एवं अपराध डॉ. जगदीश चंद्रा ने कहा कि सूरज के खिलाफ पोकसो एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।