उत्तराखंड में फिर बदलने वाला है मौसम, अगले चार दिन कई जिलों में झमाझम बारिश बर्फबारी का खतरा

देहरादून। पहाड़ों का मौसम एक बार फिर बदलने जा रहा है। मॉनसून के जाते ही लोगों ने राहत की सांस ली थी लेकिन पश्चिमी विक्षोभ…

1200 675 25138353 thumbnail 16x9 rain

देहरादून। पहाड़ों का मौसम एक बार फिर बदलने जा रहा है। मॉनसून के जाते ही लोगों ने राहत की सांस ली थी लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के असर से अब दोबारा बारिश दस्तक देने वाली है। मौसम विभाग का कहना है कि तीन अक्टूबर से राज्य के कई इलाकों में हल्की फुहारें शुरू हो जाएंगी और चार अक्टूबर तक यह दौर जारी रहेगा। पहाड़ी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की आशंका है जबकि मैदानी हिस्सों में बूंदाबांदी हो सकती है।

पांच अक्टूबर को इसका असर और साफ दिखेगा। इस दिन उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग चमोली पिथौरागढ़ बागेश्वर और देहरादून में कुछ जगहों पर अच्छी खासी बारिश हो सकती है। इस दौरान बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने का खतरा भी रहेगा जिनकी रफ्तार पचास किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है।

छह अक्टूबर को हालात और बिगड़ सकते हैं। इस दिन देहरादून उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग और चमोली में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है। ऊंचाई वाले इलाकों खासकर चार हजार मीटर से ऊपर बर्फबारी भी होगी। यही नहीं इस दिन हरिद्वार जिले में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। ओले गिरने और आंधी चलने की संभावना भी जताई गई है।

सात अक्टूबर को भी हालात ज्यादा अलग नहीं रहेंगे। पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा और ऊंची चोटियों पर बर्फबारी का दौर तेज रहेगा। मौसम विभाग ने साफ कहा है कि छह और सात अक्टूबर को सबसे ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। खासकर ऐसे लोग जो भूस्खलन वाले इलाकों में रहते हैं या नदी नालों के किनारे बसे हैं। यात्रियों को भी इन दिनों में यात्रा करने से पहले एहतियात बरतने की सलाह दी गई है।