खंडवा जिले के पंधाना इलाके के अर्दला गांव में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए गए लोग हादसे का शिकार हो गए। गांव में तालाब के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली पर ज्यादा लोग सवार थे जिससे वह अचानक संतुलन खो बैठा और पलट गया। ट्रॉली में सवार लोग सीधे तालाब में गिर पड़े। इस हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई गंभीर रूप से घायल हैं। मृतकों में ज्यादातर किशोरियां और बच्चे शामिल हैं।
स्थानीय लोगों ने तुरंत रेस्क्यू शुरू किया और पुलिस तथा प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। घायलों को नजदीकी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बताया कि मृतकों में आरती उम्र 18 साल, दिनेश 13 साल, उर्मिला 16 साल, शर्मिला 15 साल, गणेश 20 साल, किरण 16 साल, पाटलीब 25 साल, रेवसिंह 13 साल, आयुष 9 साल और संगीता 16 साल शामिल हैं। एक बच्ची लापता बताई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय ने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और मृतकों के परिजनों को सरकारी मदद दी जाएगी। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हादसे पर शोक जताया और परिजनों को चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। उन्होंने घायलों के जल्दी ठीक होने की कामना की। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी अपने संदेश में परिजनों और बच्चों के अभिभावकों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
स्थानीय लोग और परिवार हादसे की भयावहता देखकर सकते में हैं। पुलिस ने पूरी रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेज दी है और लोगों से अपील की है कि धार्मिक आयोजन करते समय सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें। हादसे की जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर चालक नशे में था और हादसे के बाद मौके से भाग गया। रेस्क्यू ऑपरेशन करीब तीन घंटे चला और सभी शव बाहर निकाले गए।
