उत्तराखंड बोर्ड के 9वी और 11वीं के छात्रों के रजिस्ट्रेशन होंगे 31 अक्टूबर तक

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 9वीं और 11वीं के छात्रों अध्ययनरत सभी संस्थागत और व्यक्तिगत छात्र-छात्राओं का ऑनलाइन पंजीकरण…

Pi7compressedn68253041717587704692910c16426d51101c67357f2fa5b5434480f103edf04e11edde5dee8c39f2b64e82

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 9वीं और 11वीं के छात्रों अध्ययनरत सभी संस्थागत और व्यक्तिगत छात्र-छात्राओं का ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य कर दिया है।

परिषद ने सभी विद्यालयों को सख्त आदेश दिया है कि वहां पढ़ रहे शत प्रतिशत छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन समय सीमा के भीतर कर ले। बोर्ड के सचिव बीवी सिमल्टी ने बताया कि वर्ष 2027 में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले ऐसे सभी छात्रों के पंजीकरण अनिवार्य किए गए हैं, जो अभी नौवीं और 11वीं में पढ़ रहे हैं।

इस संबंध में सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को आदेश दे दिया गया कि वह 31 अक्टूबर तक सभी छात्र-छात्राओं का पंजीकरण करवा ले। समय सीमा के भीतर रजिस्ट्रेशन न करने पर पंजीकरण शुल्क जमा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी और ना पंजीकरण हो पाएगा जो छात्र पिछले साल 9वी और 11वीं में थे और इस बार भी उसी कक्षा में पढ़ रहे हैं, उन्हें भी पंजीकरण करवाना होगा।

छात्रों के पंजीकरण का शुल्क सिर्फ 10 रुपये रखा गया है। उन्होंने कहा कि जो छात्र अभी पंजीकरण करवा लेंगे, वह ही 2027 की बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे।