अल्मोड़ा में अन्तर्राष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस पर हुआ पथ संचलन

अल्मोड़ा: अन्तर्राष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस गाँधी व शास्त्री की जयन्ती पर गुरुवार को चौघानपाटा से अल्मोड़ा इण्टर कालेज अल्मोड़ा तक पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया…

an-attractive-procession-was-organised-in-almora-on-international-elderly-day



अल्मोड़ा: अन्तर्राष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस गाँधी व शास्त्री की जयन्ती पर गुरुवार को चौघानपाटा से अल्मोड़ा इण्टर कालेज अल्मोड़ा तक पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


डे केयर सेंटर की ओर से आयोजित‌ कार्यक्रम की अध्यक्षता डे- केयर सेन्टर अल्मोड़ा के अध्यक्ष हेम जोशी ने किया तथा संचालन सचिव एमसी कांडपाल ने किया।


इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय , व विशिष्ट अतिथि देवेन्द्र पींचा रहे ।
इस अवसर पर वक्ताओं ने डे-केयर अल्मोडा के क्रियाकलापो पर विस्तृत प्रकाश डाला तथा महात्मा गांधी लाल बहादुर शास्त्री तथा उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन के शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि दी।


इस अवसर पर भू वैज्ञानिक प्रो. जीएस रावत,व लोक गायिका लता पाण्डे को सम्मानित किया ।कार्यक्रम के अतिथियों की आगवानी आनन्द सिंह बग्डवाल , अध्यक्ष हेम जोशी व चन्द्रमणी भट्ट ने संयुक्त रूप से किया।


इस अवसर पर आर्य कन्या इन्टर कालेज की बालिकाओं ने अतिथियों के सम्मान मे स्वागत गीत गाये । संस्था द्वारा आर्य कन्या इन्टर कालेज के बच्चो को स्मृति चिन्ह प्रदान किया।


इस अवसर पर लता पाण्ड़े को सम्मानित करते हुवे पुष्पा गैड़ा ने उनके सम्मान में उमा भट्ट प्रशस्ति पत्र का वाचन किया । साथ ही जल वैज्ञानिक मुख्य रूप से जल विज्ञान ,जीएसआई व जलवायु परिवर्तन के क्षेत्र मे विशेशज्ञता प्राप्त प्रो. जीएस रावत के सम्मान मे रमा भट्ट ने प्रशस्तिपत्र का वाचन किया । इस अवसर पर सम्मानित लता पाण्ड़े ने कहा कि उन्होंने जब लोक कला व गायन आरम्भ किया तब यह कार्य आसान नही था पर धीरे -धीरे माहौल बदला आज गायन प्रतिष्ठा का विषय है ।


प्रो. जीएस ऱावत ने कहा कि वह डे-केयर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान में विकास कार्यो मे लोक विज्ञान व उसकी उपयोगिता का लाभ नही लिया जा रहा है यही कारण है कि पहाड़ों मे भू स्खलन हो रहा है ।


अन्त में डे केयर संस्था के अध्यक्ष हेम जोशी ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि अल्मोड़ा मे उन्हे व विभिन्न संस्थाओं के लिये कोई मिटिंग हाल नही है वह उपलब्ध कराया जाय, नगर मे ई – रिक्सा सभी मार्गो में चलाये जाय , उन्होने सभी का आभार व्यक्त किया ।


इस कार्यक्रम में प्रो. अरुण पन्त , चन्द्रमणी भट्ट , लक्ष्मण सिह ऐठानी, विपिन जोशी, प्रदीप गुरुरानी, हर्ष वर्धन, दीवान सिंह बिष्ट, मनोहर सिहं नेगी , महेन्द्र सिंह अधिकारी, पीसी तिवारी , एड. जगत रौतेला, चन्दन सिंह बिष्ट , मोहन सिह रावत , प्रकाश सिंह खोलिया , वसुधा पन्त , प्रकाश सिंह, प्रताप सिंह सत्याल , डा. गोकुल सिंह रावत, आनन्द सिह बगडवाल, श्रीमती रीता दुर्गापाल श्रीमती पुष्पा सती आदि सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिक मौजूद रहे ।