राजपुर एसएचओ नशे में गाड़ी चलाते पकड़े गए, कई वाहन क्षतिग्रस्त, SSP ने तुरंत लिया एक्शन

देहरादून में राजपुर रोड पर हुए एक सड़क हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।…

1200 675 25128840 thumbnail 16x9 hg

देहरादून में राजपुर रोड पर हुए एक सड़क हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। वीडियो सामने आने के कुछ ही देर बाद एसएसपी देहरादून ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बड़ी कार्रवाई की और राजपुर थानाध्यक्ष को तुरंत निलंबित कर दिया।

मामले में यह साफ नजर आया कि सरकारी पद पर रहते हुए अधिकारी का आचरण गलत था। इस पर एसएसपी ने कड़ा एक्शन लेते हुए न सिर्फ निलंबन किया बल्कि आदेश दिया कि शिकायत के आधार पर थानाध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया जाए। साथ ही नए थानाध्यक्ष के रूप में कालसी थाने के प्रभारी उपनिरीक्षक दीपक धारीवाल को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

जांच की जिम्मेदारी एसपी सिटी को दी गई है। उन्हें कहा गया है कि घटना से जुड़े सभी सबूतों को सुरक्षित किया जाए। मेडिकल रिपोर्ट से लेकर सीसीटीवी फुटेज और वीडियोग्राफी तक हर पहलू को जांच का हिस्सा बनाया जाए।

दरअसल एक अक्टूबर की रात नौ बजे राजपुर क्षेत्र में थानाध्यक्ष नशे की हालत में गाड़ी चला रहे थे। इस दौरान उन्होंने कई वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर हंगामा खड़ा हो गया और जब आरोपी अधिकारी भागने की कोशिश करने लगे तो स्थानीय लोगों ने उन्हें पकड़ लिया। इसी दौरान मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो भी बना लिया जो रातोंरात वायरल हो गया।

घटना सामने आने के तुरंत बाद देर रात ही एसएसपी ने सख्त रुख अपनाया और कहा कि कानून सबके लिए बराबर है। कोई भी व्यक्ति चाहे किसी भी पद पर क्यों न हो उसे छूट नहीं दी जा सकती। इस पूरे प्रकरण में कार्रवाई कर पुलिस विभाग ने साफ कर दिया कि अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।