उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने 2025-26 के शैक्षणिक सत्र के लिए बड़ा फैसला लिया है। अब प्रदेश के सभी स्कूलों में कक्षा 9 और 11 के छात्रों का ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य किया गया है। इसमें संस्थागत छात्र और व्यक्तिगत छात्र दोनों शामिल हैं। परिषद ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि हर स्कूल अपने छात्रों का पंजीकरण समय पर पूरा करे। बोर्ड सचिव बीवी सिमल्टी ने बताया कि यह पंजीकरण उन छात्रों के लिए जरूरी है जो 2027 में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा देंगे। सभी जिलाधिकारियों और मुख्य शिक्षा अधिकारियों को आदेश भेज दिए गए हैं।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 31 अक्तूबर तय की गई है। परिषद ने साफ किया है कि इसके बाद किसी भी हाल में पंजीकरण शुल्क जमा नहीं किया जा सकेगा और न ही समय बढ़ाया जाएगा। खास बात यह है कि जो छात्र पिछले साल कक्षा 9 और 11 में पढ़ रहे थे और इस साल भी उसी कक्षा में हैं उन्हें भी फिर से पंजीकरण कराना होगा।
