उत्तर रेलवे ने त्योहारों के सीजन में यात्रियों को बताया है कि उनकी नियमित ट्रेनों में अभी भी कई सीटें खाली हैं। रेलवे का कहना है कि वंदे भारत एक्सप्रेस शताब्दी एक्सप्रेस और मेल एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनें भीड़ के बावजूद खुली हैं यात्रियों से कहा गया है कि वे केवल स्पेशल ट्रेनों पर निर्भर न रहें और नियमित ट्रेन सेवाओं का भी फायदा उठाएं टिकट आईआरसीटीसी की वेबसाइट मोबाइल एप और अधिकृत ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से बुक कराई जा सकती है।
त्योहारों के अवसर पर उत्तर रेलवे अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों का संचालन भी कर रही है इसके तहत चरलापल्ली से हजरत निजामुद्दीन के बीच द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी ट्रेन संख्या 07095 चरलापल्ली से 7 और 16 अक्तूबर को सुबह 7 40 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 4 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी वहीं वापसी में ट्रेन संख्या 07096 हजरत निजामुद्दीन से 8 और 17 अक्तूबर को शाम 7 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 4 बजे चरलापल्ली पहुंचेगी इस ट्रेन में वातानुकूलित शयनयान और साधारण डिब्बे लगाए जाएंगे ताकि यात्री आराम से यात्रा कर सकें रेलवे प्रशासन ने बताया कि मांग के अनुसार और भी स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की जा सकती है।
