दशहरे से पहले एलपीजी सिलेंडर के दामों में उछाल, घरेलू सिलेंडर पर बनी काबू

दशहरा से पहले एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं। आज 1 अक्टूबर से दिल्ली में 19 किलो वाला सिलेंडर अब 1595.50 रुपये में मिलेगा,…

n6833185571759304788510dfa3781d66cf40cb01014738b38ae1fc891bd7eae10c06363a200047385513fb

दशहरा से पहले एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं। आज 1 अक्टूबर से दिल्ली में 19 किलो वाला सिलेंडर अब 1595.50 रुपये में मिलेगा, जो पहले 1580 रुपये में था। कोलकाता में यही सिलेंडर अब 1700 रुपये में उपलब्ध होगा, जबकि सितंबर में यह 1684 रुपये में बिक रहा था। मुंबई में कॉमर्शियल सिलेंडर आज से 1547 रुपये में मिलेगा, जो पहले 1531.50 रुपये का था। और चेन्नई में 1754 रुपये में उपलब्ध होगा, जो पहले 1738 रुपये का था। घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में 14.2 किलो वाला घरेलू सिलेंडर 853 रुपये में मिल रहा है, मुंबई में 852.50 रुपये में और लखनऊ में 890.50 रुपये में उपलब्ध है। वहीं कारगिल में 985.5, पुलवामा में 969, और बागेश्वर में 890.5 रुपये में मिल रहा है। पटना में इसका रेट 951 रुपये है।

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत 1.85 करोड़ महिलाओं को मुफ्त गैस सिलेंडर देने का ऐलान किया है। यह सिलेंडर 20 अक्टूबर तक दिया जाएगा, ताकि दिवाली से पहले महिलाओं को लाभ मिल सके। मोदी सरकार ने नवरात्रि के अवसर पर 25 लाख नए उज्ज्वला गैस कनेक्शन देने का भी फैसला किया है। इस योजना के तहत देश में उज्ज्वला रसोई गैस कनेक्शन की संख्या 10 करोड़ 60 लाख तक पहुंच जाएगी। हर नए कनेक्शन पर सरकार 2050 रुपये खर्च करेगी।

आज के घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट इस प्रकार हैं। पटना 942.5, दिल्ली 853, लखनऊ 890.5, जयपुर 856.5, आगरा 865.5, मेरठ 860, गाजियाबाद 850.5, इंदौर 881, भोपाल 858.5, लुधियाना 880, वाराणसी 916.5, गुरुग्राम 861.5, अहमदाबाद 860, मुंबई 852.5, पुणे 856, हैदराबाद 905, बेंगलुरू 855.5।