यूपी के बाद अब महाराष्ट्र में भी ‘आई लव मोहम्मद’ को लेकर हुई हिंसा, पुलिस ने फिर चलाई लाठी

महाराष्ट्र के अहिल्या नगर में सड़क पर आई लव यू मोहम्मद लिखे होने के खिलाफ सोमवार को हुए प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया। अधिकारियों…

Pi7compressedn6831460831759214043165923c52fed0611a8269b9f6cf14040999c2b8d2580b4d9242d597c003403cb9d2

महाराष्ट्र के अहिल्या नगर में सड़क पर आई लव यू मोहम्मद लिखे होने के खिलाफ सोमवार को हुए प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया। अधिकारियों का कहना है कि पथराव कर रही भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने लाठी भी चार्ज की।

बताया जा रहा है कि इस संबंध में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी के बाद प्रदर्शनकारियों ने अहिल्या नगर छत्रपति संभाजी नगर मार्ग अवरुद्ध कर दिया। अधिकारी ने ये भी बताया कि सोमवार सुबह कोतवाली क्षेत्र के कोटला में तब विरोध-प्रदर्शन शुरू हुआ, जब किसी ने सड़क पर ‘आई लव मुहम्मद लिख दिया। इस पर मुस्लिम समुदाय के सदस्यों ने आपत्ति जताई और कोतवाली थाने में इस संबंध में एक शिकायत दर्ज कराई गई।


अधिकारियों ने यह भी बताया कि इस संबंध में व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके बावजूद कुछ लोगों ने विरोध प्रदर्शन जारी रखा। पुलिस ने उन्हें समझाने बुझाने की कोशिश की लेकिन भीड़ ने उन पर पत्थरों करना शुरू कर दिया। पुलिस ने भी स्थिति सामान्य करने के लिए लाठी चार्ज किया।

अहिल्या नगर पुलिस अधीक्षक सोमनाथ घारगे ने बताया कि विरोध प्रदर्शन, सड़क पर अवरोध और पथराव के सिलसिले में कम से कम 30 लोगों को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने कहा कि हमने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए बल का इस्तेमाल किया।

पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। यवतमाल की यात्रा कर रहे मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि हर कोई अपने धर्म को मानने के लिए स्वतंत्र है, लेकिन ध्रुवीकरण में शामिल होने की किसी को इजाजत नहीं है।