TTE ने चंडीगढ़ एक्सप्रेस में यात्री को मारा जोरदार थप्पड़ और कहा टॉयलेट में ले जाकर करूंगा यह काम

चंडीगढ़ से लखनऊ जा रही एक्सप्रेस ट्रेन में सीट को लेकर दो यात्रियों के बीच काफी विवाद हो गया, जिसके बाद एक यात्री अन्य कोच…

n6831478711759210906043ad494193ea7ff683289de3952f82ca3f0c016ed12bc98afe59a0c26afffb7829

चंडीगढ़ से लखनऊ जा रही एक्सप्रेस ट्रेन में सीट को लेकर दो यात्रियों के बीच काफी विवाद हो गया, जिसके बाद एक यात्री अन्य कोच में TTE के पास सहायता के लिए गया। बताया जा रहा है कि TTE सहायता करने के बजाय यात्री से अभद्रता की और यौन हिंसा तक की धमकी दे डाली।

जीआरपी ने मुकदमा दर्ज किया और उसका ट्रांसफर अंबाला कर दिया। कोतवाली मंडी क्षेत्र में लक्खी गेट निवासी पीड़ित ने तहरीर देकर बताया कि 21 सितंबर को ट्रेन नंबर 12232 चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस के एस-टू कोच में चंडीगढ़ से सीट नंबर 71 पर बैठा था। तत्काल रिजर्वेशन में टिकट बुक किया था।

इसी दौरान कोच में एक अन्य यात्री भी सीट पर बैठने के लिए पहुंच गया। सीट को अपनी बताने लगा। पीड़ित यात्री ने उसे टिकट दिखाया। इस पर दोनों के बीच विवाद हो गया। काफी देर तक दोनों के बीच कहासुनी होती रही।


पीड़ित ने सेकंड एसी कोच में पहुंचकर TTE से शिकायत की। बताया जा रहा है कि कोच में मौजूद दो टीटीई ने समस्या सुनने के बाद उसे गालियां दी। इसके साथ उसे थप्पड़ भी मारा और धक्का मुक्की करते हुए जान से मारने की धमकी दी। एक ने तो उसे शौचालय में ले जाकर यौन हिंसा की बात भी कह डाली।

इसके बाद यात्री ने रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल किया।
अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुकी। वहां यह कहकर टाल दिया दिया शिकायत सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर करनी होगी। पीड़ित ने टीटीई की खींची फोटो को भी जीआरपी थाना पुलिस को सौंप दिया है।

सहारनपुर जीआरपी ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज करते हुए अंबाला कैंट को स्थानांतरित कर दिया है।