नई दिल्ली और ओटावा से बड़ी खबर सामने आई है। कनाडा सरकार ने हिंसा और आतंक फैलाने वाले बिश्नोई गैंग को अपने आपराधिक कानून के तहत एक आतंकवादी संगठन के रूप में सूचीबद्ध कर दिया है। सोमवार को कनाडा के जन सुरक्षा मंत्री गैरी आनंदसांगरी ने यह ऐलान किया। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की हिंसा और आतंक को कनाडा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, खासतौर पर तब जब यह किसी खास समुदाय को डराने और धमकाने के लिए किया जाए।
सरकार की प्रेस रिलीज में बताया गया है कि बिश्नोई गिरोह आतंकवादी समूह की परिभाषा में आता है। अब इस संगठन से जुड़ी किसी भी तरह की संपत्ति, वाहन या पैसा जब्त किया जा सकेगा। कनाडा की सुरक्षा एजेंसियां इसके खिलाफ और सख्त कदम उठा पाएंगी। प्रेस रिलीज में यह भी कहा गया कि बिश्नोई गैंग एक अंतरराष्ट्रीय आपराधिक नेटवर्क है, जिसकी जड़ें भारत में हैं, लेकिन इसकी गतिविधियां कनाडा तक फैली हुई हैं।
मंत्रालय ने जानकारी दी कि यह गिरोह हत्या, गोलीबारी, आगजनी और जबरन वसूली जैसी वारदातों में शामिल है। खासकर प्रवासी समुदायों के इलाकों में इनकी सक्रियता ज्यादा है और वहां यह व्यवसायों, सांस्कृतिक हस्तियों और समुदाय के प्रमुख लोगों को निशाना बनाकर डर का माहौल खड़ा करता है।
कनाडा सरकार का मानना है कि इस गिरोह को आतंकी सूची में डालने से सुरक्षा एजेंसियों को उनकी गतिविधियों पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी और समुदायों को ज्यादा सुरक्षित माहौल मिल सकेगा। मंत्री गैरी आनंदसांगरी ने कहा कि हर नागरिक को अपने घर और समाज में सुरक्षित महसूस करने का हक है। उन्होंने साफ कहा कि सरकार की पहली जिम्मेदारी लोगों की सुरक्षा है और बिश्नोई गैंग को आतंकी संगठन घोषित करना इसी दिशा में उठाया गया बड़ा कदम है।
