मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को सीधे परेड ग्राउंड पहुंच गए जहां युवा परीक्षा प्रकरण को लेकर आंदोलन कर रहे थे। अचानक पहुंचे सीएम ने युवाओं की बात सुनी और कहा कि सरकार इस मामले की सीबीआई जांच के लिए संस्तुति करेगी। उन्होंने साफ किया कि सरकार चाहती है कि परीक्षा की प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी रहे और युवाओं के मन में किसी भी तरह का शक या अविश्वास न बचे।
सीएम धामी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वो जानते हैं उत्तराखंड के छात्र मेहनत करके नौकरी की तैयारी करते हैं और अपने भविष्य को लेकर सपने संजोते हैं। उन्होंने कहा कि चार साल में सरकार ने 25 हजार से ज्यादा भर्तियां पारदर्शी तरीके से कराई हैं और उनमें कोई विवाद सामने नहीं आया। सिर्फ इस परीक्षा को लेकर सवाल उठे हैं इसलिए सरकार ने तय किया है कि सीबीआई जांच से सारा सच सामने आएगा।
उन्होंने भावुक लहजे में कहा कि चाहें तो इस बातचीत को दफ्तर में भी किया जा सकता था लेकिन युवाओं की तकलीफ को देखते हुए वो खुद धरना स्थल पर आए हैं। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि यदि आंदोलन के दौरान युवाओं पर कहीं मुकदमे दर्ज हुए हैं तो उन्हें वापस लिया जाएगा।
सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश का सपना है कि अमृतकाल में उत्तराखंड देश का सबसे बेहतर राज्य बने और इसमें युवाओं की भूमिका सबसे अहम होगी। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा साफ है कि किसी भी भर्ती या परीक्षा को लेकर किसी के दिल में रत्तीभर भी शक न रहे और इसी वजह से सीबीआई जांच की संस्तुति की जा रही है।
