Rain Alert: मौसम विभाग में जारी किया अलर्ट, इन राज्यों में चार दिनों तक होगी भारी बारिश, जाने अपडेट

पश्चिम विदर्भ और उससे सटे हुए उत्तरी मध्य महाराष्ट्र के इलाकों में कम दबाव हो गया है जिसकी वजह से कोंकण, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात में…

Weather changed in Uttarakhand, cold returned after rain

पश्चिम विदर्भ और उससे सटे हुए उत्तरी मध्य महाराष्ट्र के इलाकों में कम दबाव हो गया है जिसकी वजह से कोंकण, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात में 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक यानी चार दिनों तक काफी भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है।


इसके अलावा, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र में अगले सात दिनों तक भारी बरसात का दौर जारी रहने वाला है। इसमें से मराठवाड़ा में 29 सितंबर, गुजरात में 29 सितंबर से एक अक्टूबर को बहुत भारी बारिश होगी। सौराष्ट्र और कच्छ के इलाकों में 29-30 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट है।


पूर्वी और मध्य भारत की बात करें तो अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 29 और 30 को भारी बारिश होगी। वहीं पश्चिम बंगाल और सिक्किम में दो से चार अक्टूबर तक भारी बारिश की संभावना है, गंगीय पश्चिम बंगाल में दो और तीन अक्टूबर, बिहार में एक से चार अक्टूबर, झारखंड में दो अक्टूबर, ओडिशा में एक से तीन अक्टूबर, पश्चिमी मध्य प्रदेश में 29सितंबर, तीन और चार अक्टूबर, पूर्वी मध्य प्रदेश में तीन और चार अक्टूबर, विदर्भ में 29सितंबर और दो से चार अक्टूबर, छत्तीसगढ़ में 29 सितंबर से चार अक्टूबर तक भारी बारिश का अलर्ट है।


वहीं अगर पूर्वोत्तर भारत की बात की जाए तो असम मेघालय में 30 सितंबर से 4 अक्टूबर तक भारी बारिश होगी नागालैंड मणिपुर मिजोरम त्रिपुरा में 29 सितंबर से 3 अक्टूबर तक काफी बारिश होगी

अरुणाचल प्रदेश में 1 से 4 अक्टूबर तक भारी बारिश होगी उत्तर पश्चिम भारत में भी साउथ ईस्ट में राजस्थान में 28 सितंबर को तेज बारिश होगी, जबकि पश्चिमी राजस्थान में 29 सितंबर को भारी बारिश होगी। पूर्वी राजस्थान में अगले 5 दिनों तक आंधी तूफान और बिजली कड़कने की चेतावनी भी दी गई है।