काशीपुर से लेकर पूरे देश तक एशिया कप 2025 के फाइनल में मिली जीत पर जश्न का माहौल देखने को मिला है। भारत ने पाकिस्तान को एक बार फिर करारी शिकस्त देकर खिताब अपने नाम कर लिया। मैच खत्म होते ही लोग सड़कों पर उतर आए और आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया। भारत माता की जय के नारों से शहरों की गलियां गूंज उठीं।
फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा। जैसे ही भारतीय बल्लेबाज रिंकू सिंह ने जीत का चौका जड़ा वैसे ही काशीपुर के महाराणा प्रताप चौक पर युवाओं की भारी भीड़ जुट गई। लोग झूमते गाते और आतिशबाजी करते नजर आए। टीम इंडिया के समर्थन में जमकर नारेबाजी भी हुई।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भारतीय टीम की इस जीत पर बधाई दी। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि हम तब भी जीते थे हम आज भी जीते हैं। भारतीय क्रिकेट टीम को एशिया कप जीतने पर हार्दिक शुभकामनाएं। हमें आप पर गर्व है। जय हिंद।
हरिद्वार पुलिस ने भी इस मौके पर अपने अंदाज में खुशी जताई। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा सॉरी पड़ोसियों एक बार फिर हम विजेता।
वहीं खेल मंत्री रेखा आर्य ने भी टीम इंडिया को जीत की बधाई दी। उन्होंने लिखा कि भारत माता की जय। भारत ने पाकिस्तान को हराकर शानदार जीत दर्ज की है। इस जीत पर सभी खिलाड़ी बधाई के पात्र हैं। मैं पूरे देशवासियों को इस अवसर पर शुभकामनाएं देती हूं।
उत्तराखंड के कई शहरों में इस जीत का रंग अलग ही नजर आया। लोग झंडे लेकर जश्न मनाते दिखे। सोशल मीडिया पर भी भारतीय फैंस का उत्साह साफ देखने को मिल रहा है। बता दें कि एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान का यह तीसरा मुकाबला था। इससे पहले भी दोनों मैचों में पाकिस्तान को हार मिली थी।
