सीएम धामी ने पेपरलीक प्रोटेस्ट पर फिर जताई कड़ी चेतावनी, नौजवानों के हित की बात कही

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज नैनीताल दौरे पर रहे। उन्होंने वहां आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में शिरकत की और देहरादून में चल रहे UKSSSC…

1200 675 25105554 thumbnail 16x9 hg 1

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज नैनीताल दौरे पर रहे। उन्होंने वहां आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में शिरकत की और देहरादून में चल रहे UKSSSC पेपर लीक मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी। सीएम ने कहा कि कुछ लोग नकल माफिया के जरिए पेपर लीक का षडयंत्र रचकर नौजवानों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। उनका यह प्रयास सफल नहीं होगा।

सीएम धामी ने कहा कि नौजवान देश और प्रदेश का भविष्य हैं। हमारी सरकार ने नकल माफिया पर रोक लगाने के लिए उत्तराखंड में सबसे सख्त नकल विरोधी कानून लागू किया है। उन्होंने बताया कि पिछले चार साल में प्रदेश में 25 हजार से अधिक युवाओं को उनकी योग्यता और मेहनत के आधार पर सरकारी नौकरी मिली है।

सीएम ने अपने संबोधन में पेपर लीक विरोध प्रदर्शन का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इस मामले में केवल एक व्यक्ति संलिप्त है और इसकी गंभीर जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है। सीएम ने स्पष्ट किया कि छात्रों के हित में किसी भी कदम से पीछे नहीं हटेंगे।

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 21 सितंबर को स्नातक स्तर के विभिन्न पदों के लिए परीक्षा आयोजित की थी। परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे में कुछ प्रश्न पत्र के पेज परीक्षा केंद्र से बाहर निकल गए। इस मामले में सरकार ने एसआईटी गठित की और पेपर बाहर भेजने वाले मुख्य आरोपी खालिद को गिरफ्तार किया गया।