अल्मोड़ा: अल्मोड़ा अर्बन कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड की 34 वीं सामान्य निकाय की बैठक में बैंक प्रगति की जानकारी साझा करने के साथ ही उन्नति के लिए नए लक्ष्यों को पूरा करने का संकल्प लिया गया।
यह भी बताया गया कि बैंक द्वारा वर्ष 2025 के दौरान कार्य व्यवसाय को 6 हजार करोड़ पहुँचाने का लक्ष्य भी लिया गया है।
बैक अध्यक्ष सीए महेश चन्द्र जोशी की अध्यक्षता में हुई बैठक में बैंक प्रबंध निदेशक पीसी तिवारी ने बताया कि बैंक का कार्य व्यवसाय इस वित्तीय वर्ष में बढ़कर 5736.58 करोड़ हो गया है।
निक्षेप व्यवसाय में 261.65 करोड़ की वृद्धि हुई है और बैंक की निजी पूंजी 697.34 करोड़ हो गई है।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में बैंक की 62 शाखाएं संचालित हैं और जल्द ही 3 नई शाखाएं और खोली जा रहीं हैं।बैंक द्वारा 13.10 करोड़ का अग्रिम आयकर जमा किया है।
उन्होंंने कहा कि बैंक कुल 30 एटीएम के माध्यम से ग्राहकों को सुविधा प्रदान कर रहा है।साथ ही सभी नई और आधुनिकतम सुविधाएं मुहैया करा रहा है। उन्होंने कहा कि बैंक उत्तराखंड के बेरोजगारों को प्रत्यक्ष और परोक्ष रोजगार देने में भी सफल रहा है।
साथ ही 31 मार्च 2028 तक के लिए बैंक की ओर से 8 हजार करोड़ के कार्य व्यवसाय का लक्ष्य रखा है।
इस अवसर पर बैंक के अध्यक्ष सीए महेश चन्द्र जोशी ने बैंक की इस प्रगति में सहयोग के लिए संचालक मंडल के सदस्यों,अंशधारकों,ग्राहकों और सभी हितधारकों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में उपाध्यक्ष डॉ. वसुधा पंत, सुरेन्द्र प्रसाद, पूर्व अध्यक्ष आनंद सिंह बगडवाल, सुजाता गुलाटी, विनय कुमार टंडन, प्रकाश पांडे, गिरीश धवन, सीए दिनेश चन्द्र, सीए गगनदीप , प्रभा साह, सुनील अग्रवाल सहित विभिन्न शाखाओं के प्रबंधक व कर्मचारी मौजूद थे।
