रामनगर। पीएनजी पीजी कॉलेज छात्रसंघ चुनाव 2025-26 के नतीजे घोषित हो गए हैं और इस बार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) व राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) दोनों को करारा झटका लगा है। निर्दलीय उम्मीदवारों ने अधिकांश पदों पर जीत हासिल कर अपना परचम लहराया है।
अध्यक्ष पद पर निर्दलीय उम्मीदवार कृष्ण कुमार ने 980 मत प्राप्त कर शानदार जीत दर्ज की। उन्होंने ABVP समर्थित उम्मीदवार नितेश कुमार शर्मा (875 वोट) और NSUI उम्मीदवार दीपक सिंह रावत (104 वोट) को मात दी। वहीं, कंचन पांडेय को 2, मो. समीम अहमद कुरैशी को 39,84 मत अवैध हुए। कुल 2,095 वोट पड़े।
छात्र उपाध्यक्ष पद पर मनोज कुमार पांडेय निर्विरोध निर्वाचित हुए, छात्रा उपाध्यक्ष पद पर खुशी कश्यप निर्विरोध चुनी गई। सचिव पद पर निर्दलीय उम्मीदवार मनीष जोशी ने 1,040 मत पाकर जीत दर्ज की। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी विजय बिष्ट को 909 वोट मिले। वहीं नोटो को 25 मत मिले, 10 मत अवैध घोषित हुए और 111 मतदाताओं ने मतदान से दूरी बनाई।
संयुक्त सचिव पद पर निर्दलीय उम्मीदवार अभिनव लटवाल ने 1,189 मत प्राप्त कर शानदार जीत दर्ज की। उनके सामने बिलाल जाफरी को 562 वोट मिले। वहीं नोटा को 128 मत मिले।10 मत अवैध और 206 मतदाताओं ने वोट नहीं डाला।कोषाध्यक्ष पद पर संक्रांत सिंह, सांस्कृतिक सचिव पद पर कृतिकां मैन्दोलीया और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर रोहित नेगी निर्विरोध निर्वाचित हुए।
