shishu-mandir

देवस्थल में शिवपुराण के शुभारंभ के मौके पर निकाली कलश यात्रा, वैदिक मंत्रो के बीच शुरु हुआ 11 दिवसीय अनुष्ठान

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read


अल्मोड़ा| हवालबाग के देवस्थल शिव मंदिर महतगाँव में 11 दिवसीय शिव महापुराण कथा शुरु हो गई है, रविवार को पूरा क्षेत्र शिवमय नजर आया, मंगल पऱिधानों में पहुंची महिलाओ नें नदी से कलश पर यात्रा की शुरुआत की जो देवस्थल शिव मंदिर से नारोव देवी मंदिर तक गई | इस दौरान श्रद्धालू शिव के जयजय कारे करते रहे| मंदिर के महंत बृहस्पति गिरी महाराज ने बताया कि कार्यक्रम 4 अगस्त से 14 अगस्त तक चलेगा| कथा के व्यास के रूप में आचार्य मोहन पाठक उपस्थित रहेंगे| शाम को आरती व भजन कीर्तनों का दौर चलेगा, उन्होंने लोगों से अधिकाधिक संख्या में इस दैव कार्यक्रम में शिरकत करने की अपील की है|

new-modern
gyan-vigyan