नैनीताल :डीएसबी परिसर छात्र संघ अध्यक्ष पद पर करण सती की जीत, तनिष्क मेहरा से 249 मतों का अंतर

नैनीताल। डीएसबी परिसर के छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए हुए मुकाबले में करण सती ने जीत दर्ज की। उन्होंने अपने सबसे करीबी…

Screenshot 20250927 170018

नैनीताल। डीएसबी परिसर के छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए हुए मुकाबले में करण सती ने जीत दर्ज की। उन्होंने अपने सबसे करीबी प्रतिद्वंदी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तनिष्क मेहरा को 249 मतों से हराकर परिसर के नेतृत्व की जिम्मेदारी संभाली। इस जीत ने छात्रों के बीच उनके नेतृत्व और प्रस्तावों के प्रति विश्वास को स्पष्ट कर दिया।

महासचिव के पद पर एनएसयूआई के आयुष आर्य निर्विरोध चुने गए। इससे यह साफ है कि इस पद पर कोई चुनौती नहीं थी और आयुष आर्य को छात्रों ने पूरी तरह से स्वीकार किया। शनिवार को आयोजित चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ और छात्रसंघ के सभी पदों के लिए मतदान प्रक्रिया व्यवस्थित रही।

चुनाव में कुल 5450 छात्रों में से 2679 ने अपने मत डाले। इस तरह मतदान प्रतिशत लगभग 49 प्रतिशत रहा। छात्रों की सक्रिय भागीदारी और उत्साह ने यह दिखाया कि डीएसबी परिसर के छात्र अपने नेतृत्व और भविष्य के निर्णयों में जागरूक हैं।

करण सती की अध्यक्ष पद पर जीत और आयुष आर्य का निर्विरोध चुनाव छात्र राजनीति में नए बदलाव और छात्रों की भागीदारी का परिचायक हैं।