चेन्नई में एक दर्दनाक घटना सामने आई है जहां छह साल की संजना की मौत चिकन फ्राइड राइस खाने के बाद हो गई है। परिवार के मुताबिक संजना की तबीयत अचानक बिगड़ी और वह गंभीर रूप से बीमार हो गई। माता-पिता ने उसे तुरंत दवा दी लेकिन कोई असर नहीं हुआ। अगले दिन अस्पताल जाते समय उसके मुंह और नाक से खून आने लगा। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
संजना के पिता महेंद्रन लीवर की बीमारी से जूझ रहे थे और अपना इलाज चेन्नई के अरुंबक्कम इलाके के एक प्राइवेट अस्पताल में करवा रहे थे। संजना इरोड में अपने रिश्तेदार के घर रह रही थी लेकिन जन्मदिन पर माता-पिता से मिलने चेन्नई आई थी। परिवार ने जन्मदिन मनाने के लिए समुद्र तट पर जाकर मछली और चिकन फ्राइड राइस खाया। इसके कुछ समय बाद संजना को तेज बुखार आया।
वडापलानी पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखते हुए यह पता लगाने में लगी है कि क्या संजना की मौत भोजन से हुई या किसी अन्य कारण से हुई।
