खालिद की अवैध दुकानों पर बुलडोज़र चला, उत्तराखंड पेपर लीक प्रकरण में प्रशासन ने दिखाया सख्त रुख

हरिद्वार। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी खालिद के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया।…

1200 675 25083218 thumbnail 16x9 hg

हरिद्वार। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी खालिद के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया। गुरुवार शाम सुल्तानपुर कस्बे में पुलिस और प्रशासनिक अमले की मौजूदगी में खालिद और उसके चाचा लियाकत की अवैध दुकानों पर बुलडोज़र चला दिया गया।

21 सितंबर को आयोजित परीक्षा के दौरान पेपर का अंश लीक होने के बाद एसटीएफ ने खालिद और उसकी बहन साबिया को गिरफ्तार किया था। मामले में खालिद समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इसी कार्रवाई के तहत एसडीएम सौरभ असवाल और एसपी देहात शेखर सुयाल की अगुवाई में टीम ने अवैध निर्माण ध्वस्त किया। कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। एसडीएम ने बताया कि यह कदम अतिक्रमण की शिकायत पर उठाया गया।

पेपर लीक प्रकरण ने खालिद और उसके पूरे परिवार को विवादों में ला दिया है। चर्चाओं के मुताबिक खालिद की करतूत से उसकी दो बहनों के रिश्ते टूटने की नौबत आ गई है। लोग कह रहे हैं कि एक व्यक्ति की गलती से पूरे समाज की छवि धूमिल हो रही है। खालिद के दादा सरकारी सेवा में प्रतिष्ठित पद पर रहे, लेकिन अब परिवार की साख पर दाग लग गया है। खालिद की एक बहन साबिया जेल में है, दूसरी हीना पर मुकदमा दर्ज है और बाकी बहनों से भी पुलिस पूछताछ कर चुकी है।