एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान की टीम तीसरी बार मैच खेलने जा रही है। इन दोनों की टक्कर टूर्नामेंट के फाइनल में होगी। भारत ने सुपर 4 मैच में बांग्लादेश को हराकर फाइनल में जगह बनाई। पाकिस्तान ने भी बांग्लादेश को सुपर 4 में हराकर 11 रन से जीत हासिल कर फाइनल में अपनी जगह बना ली। भारत और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
इसके साथ ही 41 साल का एशिया कप का इतिहास भी अब पलटने वाला है। एशिया कप के 41 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब टूर्नामेंट के फाइनल में भारत और पाकिस्तान की जंग होगी। एशिया कप में इससे पहले कभी भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का फाइनल नहीं खेला गया। 1984 में पहली बार खेले गए इस टूर्नामेंट से लेकर अब तक भारत और पाकिस्तान कई मौके पर आमने-सामने आया लेकिन कभी फाइनल में जंग नहीं हुई
आगामी 28 सितंबर को दुनिया भर के फैंस यह महा मुकाबला देखने को तैयार है।
दोनों के बीच यह एशिया कप 2025 की तीसरी टक्कर भी होगी। इससे पहले भारत और पाकिस्तान ने ग्रुप स्टेज और सुपर-4 स्टेज में मुकाबला किया। हालांकि, दोनों ही बार भारत के शेर पाकिस्तान पर भारी पड़े।
ग्रुप स्टेज में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से धूल चटाई, जबकि सुपर-4 स्टेज में टीम इंडिया ने 6 विकेट से पाकिस्तान को पटखनी दी। इस मुकाबले में अभिषेक शर्मा का बल्ला बोला, जिन्होंने एक मैच विनिंग तेज तर्रार अर्धशतकीय पारी खेली।
भारतीय टीम इस सीजन की सबसे बेहतरीन टीम है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम ने अब तक खेले अपने सभी पांच मैच जीते हैं ऐसे में पाकिस्तान के सामने फाइनल में बड़ी चुनौती सामने आएगी भारत अभी तक पाकिस्तान को दो बार इस टूर्नामेंट में हार भी चुकी है पाकिस्तान के अलावा भारत ने यूएई, ओमान, बांग्लादेश को हराया है।
भारत का एक सुपर-4 मैच बचा है, जोकि श्रीलंका के खिलाफ है। फाइनल में टीम इंडिया इस मैच को जीतकर विनिंग सिक्सर के साथ उतरना चाहेगी।
बता दें कि भारत सबसे ज्यादा एशिया कप जीतने वाली टीम है। अब तक हुए 16 सीजन में भारत ने 8 बार ट्रॉफी उठाई है। ऐसे में सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी की नजरें अब 9वीं बार एशिया कप चैंपियन बनने पर होंगी।
भारत ने 1984, 1988, 1990-91, 1995, 2010, 2016, 2018 और 2023 में खिताब जीता। भारत 2016 में टी20 फॉर्मेट एशिया कप का चैंपियन बना।
28 सितंबर को भारत ने पाकिस्तान को हराया तो वह दो टी20 फॉर्मेट एशिया कप जीतने वाली पहली टीम बन जाएगी।
दूसरी ओर, पाकिस्तान दो बार एशिया कप जीता है। पाकिस्तान टीम 2000 और 2012 में एशिया कप की चैंपियन बनी।
