Kunickaa के अफेयर पर बेटे ने खोले चौंकाने वाले राज, कहा-जब मेरी गर्लफ्रेंड थी, मेरी मां के भी बॉयफ्रेंड थे’,

बिग बॉस में हमेशा ही किसी न किसी चीज को लेकर तकरार होती रहती है। कभी रिश्तो को लेकर तो कभी लव लाइफ को लेकर…

Pi7compressedScreenshot 20250925 085012 Dailyhunt

बिग बॉस में हमेशा ही किसी न किसी चीज को लेकर तकरार होती रहती है। कभी रिश्तो को लेकर तो कभी लव लाइफ को लेकर यह प्लेटफॉर्म हमेशा ही मसालेदार गॉसिप से जुड़ा रहता है लेकिन इस बार सीजन 19 में जो कनेक्शन सबसे ज्यादा चर्चा में है और इसने सबका ध्यान अपनी और खींचा है।

आपको बता दे की जानी-मानी एक्ट्रेस कुनिका सदानंद और मशहूर गायक कुमार सानू की, जिनकी पर्सनल लाइफ के सोशल मीडिया पर इस समय चर्चे हो रहे हैं। कुछ हफ्ते पहले बिग बॉस के वीकेंड का वार में कुनिका के बेटे अयान आए थे। उन्होंने अपनी मां के कुमार सानू के साथ संबंधों को लेकर हैरान करने वाले खुलासे किए। उन्होंने बताया कि, ‘जब मेरी गर्लफ्रेंड्स थी, तब मेरी मां के भी ब्वॉयफ्रेंड्स थे।’


अयान ने इस स्टेटमेंट से पूरे सोशल मीडिया पर बवाल खड़ा कर दिया। कुछ लोग जहां कुनिका को सपोर्ट कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग उनके कैरेक्टर पर सवाल खड़े कर रहे हैं। आपको बता दे की अयान ने सिद्धार्थ कन्नन केक इंटरव्यू में बोला था कि वह उनके रिश्ते के बारे में जो जानते हैं, वह काफी टॉक्सिक था। वो देखते थे कि वह घर पर पूरे दिन उनके गाने गाती थीं।

वो उन्हें गायक के रूप में वाकई पसंद करती हैं। वह अभी भी उनके गाने गाती हैं। लोग कह रहे हैं कि अफेयर 27 साल तक चला, लेकिन असल में उन्होंने कहा था कि वह 27 साल की थीं, जब यह अफेयर हुआ था।’


वही दोनों के रिश्ते पर बात करते हुए अयान ने कहा कि जब उन्होंने मां कुनिका से कुमार सानू के बारे में पूछा तो वह बोली कि वह मेरे जीवन में बहुत खास इंसान है मैं उन्हें सोलमेट के रूप में देखती हूं और किसी को अपने लाइफ में उसे तरह का प्यार एक बार अनुभव करना चाहिए। मैं टॉक्सिक थी बहुत-बहुत टॉक्सिक।

कुनिका ने बिग बॉस के घर में भी अपने रिलेशन को लेकर बातें की हैं। उन्होंने कहा कि कुमार सानू एक शादीशुदा आदमी थे। वो जब लिव-इन में उनके साथ थे, तब वो अपनी पत्नी से अलग हो चुके थे। उस समय कुनिका शादीशुदा नहीं थीं, वो साथ रह रहे थे, लेकिन फिर उनका एक और लड़की के साथ अफेयर हो गया। इसके बाद कुनिका ने उन्हें छोड़ दिया। उन्होंने फिर उन्होंने धोखा देने की बात स्वीकार की।